हाइलाइट्स
शुभमन गिल ने नेपाल के खिलाफ ठोकी थी फिफ्टी.
शुभमन गिल ने नेपाल के खिलाफ ठोकी थी फिफ्टी.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK), मतलब रोमांच का तीसरा डोज. 2 सितंबर को भी फैंस को इस चीज का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन हाई वोल्टेज मैच में बारिश विलेन बनी और मुकाबला बेनतीजा साबित हुआ. भले ही मुकाबला रद्द हुआ, लेकिन इंडियन टीम की बैटिंग लाइनअप सवालों के घेरे में थी. जिसमें एक नाम सबसे ज्यादा चर्चित था टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का, जो पाक के पेस अटैक के सामने काफी संघर्ष करते नजर आए थे. साथ ही सभी की निगाहें विराट कोहली और बाबर आजम पर भी थी. वहीं, अब शुभमन गिल ने भी बाबर आजम के बारे में भी बात की.
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 में टक्कर 10 सितंबर को होगी. इसके लिए इंडियन टीम कोलंबो में जमकर पसीना बहा रही है. इनडोर प्रैक्टिस के दौरान शुभमन गिल भी जमकर पसीना बहाते नजर आए. पहले मुकाबले में गिल 32 गेंद में महज 10 रन बनाने में कायमाब हुए थे, जिसके बाद कई फैंस अहमदाबाद का किंग बोलकर उनकी आलोचना करते नजर आए. शुभमन गिल यूं तो विराट कोहली को अपना रोल मॉडल बताते आएं हैं लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में बात हुई तो उन्होंने बाबर आजम को वर्ल्ड क्लास प्लेयर बताया.
निश्विच रूप से वे वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं- शुभमन गिल
शुभमन गिल से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब बाबर आजम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘जब किसी भी टीम का प्लेयर अच्छा करता है तो हम सभी देखते हैं और वजह भी खोजते हैं कि किस वजह से वो अच्छा कर रहे हैं. हम उनकी खासियत देखते हैं और निश्चित रूप से वे वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और हम सभी उनकी प्रशंसा करते हैं.’
ओपनिंग पार्टनरशिप को लेकर क्या बोले गिल?
शुभमन गिल ने प्री मैच कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं ऐसा खिलाड़ी हूं जो पॉवरप्ले के दौरान मैदान के साथ खेलना पसंद करता हूं. रोहित भाई हवाई अंदाज में गेंदबाजों का सामना करते हैं. हम एक दूसरे की काफी तारीफ करते हैं. यह संयोजन हमारे लिए अच्छा काम करता है. एक प्लेयर के रूप में हम काफी अलग हैं, ऐसे में गेंदबाजों के लिए हमें रोकना मुश्किल हो जाता है.’
.
Tags: IND vs PAK, Rohit sharma, Shubman gill, Team india
FIRST PUBLISHED : September 09, 2023, 16:36 IST