हाइलाइट्स
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 7वीं जीत दर्ज की.
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक पूरे कर लिए हैं.
नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli), जिन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद भारतीय क्रिकेट की पीड़ी को आगे बढ़ाया. भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मैच के बाद विराट क्रिकेट जगत की वो कहानी बन गए हैं जिन्होंने मुश्किलों की दीवार तोड़कर शतकों का अंबार खड़ा कर दिया है. विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर वनडे में सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी की. जिसके बाद दुनिया के हर कोने से बधाईयां आईं. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने इस सभी की नजरों में इस महान खिलाड़ी की बर्थडे पर भी आलोचना कर दी. इतना ही नहीं, हफीज ने उन्हें सेल्फिश भी बोल दिया.
विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले अपने दो शतकों से चूक गए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा देखने को मिली. जन्मदिन के दिन भी सेंचुरी के करीब आने के बाद उन्होंने अंतिम ओवर्स में एक-एक रन से अपनी सेंचुरी पूरी की और महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली. यही वो बात जो मोहम्मद हफीज ने कही है. उन्होंने टॉप क्रिकेट एनेलिसिस के एक शो में विराट कोहली को खुलेआम सेल्फिश बता दिया. हफीज ने साफ कहा कि वर्ल्ड कप में तीसरी बार उन्हें विराट के अंदर खुदगर्जी नजर आई. हालांकि, इस बीच उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Mohammad Hafeez Called Virat Kohli Selfish for trying to take singles for his hundred instead of hitting boundaries. #ViratKohli #CWC23 #INDvSA pic.twitter.com/cULtO3SJuL
— Shaharyar Ejaz (@SharyOfficial) November 6, 2023
इस वर्ल्ड कप में यह तीसरी बार हुआ- मोहम्मद हफीज
हफीज ने कहा, ‘मैंने विराट कोहली की बल्लेबाजी में स्वार्थ की भावना देखी और इस विश्व कप में ऐसा तीसरी बार हुआ. 49वें ओवर में वह एक रन लेकर अपना शतक पूरा करना चाह रहे थे और उन्होंने टीम को पहले स्थान पर नहीं रखा. रोहित शर्मा भी स्वार्थी क्रिकेट खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वह अपने लिए नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. आपको रोहित शर्मा को श्रेय देना होगा. जिस तरह से वह सही इरादे से अपनी पारी खेल रहे हैं वह सराहनीय है. जिस तरह से उन्होंने पहले छह ओवरों में बल्लेबाजी की. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को करारा झटका दिया. वह जानते थे कि पिच मुश्किल हो जाएगी और जब गेंद नई और सख्त हो तो आक्रमण करना चाहिए. आपका कप्तान भी आपकी तरह खेल सकता है लेकिन उसका लक्ष्य उसके निजी उपलब्धि से बड़ा है रोहित शतक भी लगा सकते हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि विराट ने अच्छा नहीं खेला. उन्होंने 97 रन तक पहुंचने तक शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने जो आखिरी तीन सिंगल लिए, मैं इरादे के बारे में बात कर रहा हूं। वह बाउंड्री मारने के बजाय सिंगल्स की तलाश में थे. अगर वह 97 या 99 पर आउट हो जाए तो कौन परवाह करता है. टीम को हमेशा व्यक्तिगत मील के पत्थर से ऊपर होना चाहिए.’
वेंकटेश प्रसाद ने दिया करारा जवाब
विराट कोहली की आलोचना पर भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने उन्हें करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली के स्वार्थी होने और व्यक्तिगत मील के पत्थर के प्रति जुनूनी होने के बारे में अजीब तर्क सुन रहे हैं. हां, कोहली स्वार्थी हैं, इतने स्वार्थी हैं कि एक अरब लोगों के सपने को पूरा कर सकें, इतने स्वार्थी हैं कि इतना कुछ हासिल करने के बाद भी उत्कृष्टता के लिए प्रयास कर सकें. इतने स्वार्थी हैं कि नए मानक स्थापित कर सकें, इतना स्वार्थी कि अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर सके. हां, कोहली स्वार्थी है.’
.
Tags: Mohammad hafeez, Team india, Virat Kohli, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 01:05 IST