विराट कोहली ने कहां से ली क्रिकेट की ट्रेनिंग? कितनी है वहां की फीस?

नई दिल्ली (Virat Kohli Cricket Academy). कल से सोशल मीडिया पर विराट कोहली छाए हुए हैं. हर किसी की जुबान पर विराट कोहली का नाम है. धुआंधार बल्लेबाज विराट कोहली ने विश्व प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50वां वनडे शतक लगाया है. इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड सेमी फाइनल मैच 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा.

मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 सेमी फाइनल मैच के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. जानिए विराट कोहली ने क्रिकेट की इतनी धमाकेदार ट्रेनिंग कहां से ली और वहां एडमिशन हासिल करने का पूरा प्रोसेस क्या है.

इस स्कूल से रहा विराट कोहली का नाता
विराट कोहली का जन्म 05 नवंबर 1988 को नई दिल्ली में हुआ था. बचपन से ही उनका क्रिकेट के प्रति काफी झुकाव रहा है. उन्होंने 9वीं तक की पढ़ाई दिल्ली में स्थित विशाल भारती पब्लिक स्कूल से की थी. फिर 12वीं तक पश्चिम विहार के सेवियर कॉन्वेंट स्कूल से पढ़े थे. इसके बाद वह पूरी तरह से क्रिकेट में रम गए थे. स्कूल में उनका पसंदीदा विषय इतिहास था.

पिता ने पहुंचाया क्रिकेट एकेडमी
विराट कोहली बचपन से ही क्रिकेट खेलने में रुचि रखते थे. उनके पिता प्रेम कोहली व मोहल्ले वालों ने उनकी प्रतिभा को कम उम्र में ही पहचान लिया था. 1998 को दिल्ली में राज कुमार शर्मा ने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी की स्थापना की थी. प्रेम कोहली अपने क्रिकेट प्रेमी बेटे को लेकर वहीं पहुंच गए थे. राज कुमार शर्मा ने दो हफ्तों तक विराट को टेस्ट करने के बाद उन्हें एकेडमी में एडमिशन दे दिया था.

वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन कैसे मिलेगा (West Delhi Cricket Academy Admission)?
विराट कोहली के भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के बाद से यह एकेडमी चर्चा में है. इसे विराट कोहली क्रिकेट एकेडमी के तौर पर भी जाना जाता है. इसमें एडमिशन मिलना आसान नहीं है. जानिए वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन की शर्तें-

1- विराट कोहली क्रिकेट एकेडमी, दिल्ली में 7 से 18 वर्ष की आयु वालों को एडमिशन दिया जाता है (West Delhi Cricket Academy Age Limit).
2- 7 से 14 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को बिना ट्रायल के एडमिशन मिलता है.
3- 14 से 18 वर्ष तक की आयु वालों को एकेडमी के ट्रायल में उनके प्रदर्शन के आधार पर एडमिशन मिलता है.
4- इस एकेडमी में हर गुरुवार को 3.30 बजे ट्रायल होते हैं.
5- ट्रायल के लिए खिलाड़ियों को अपनी क्रिकेट किट खुद लानी होती है.
6- पश्चिम विहार सेंटर में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक और रविवार को सुबह 7 बजे से 10.30 बजे तक क्रिकेट कोचिंग होती है.

वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी की फीस कितनी है (West Delhi Cricket Academy Fees)?
वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी में कोचिंग के लिए चयनित खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन फीस के अलावा ट्रेनिंग फीस भी जमा करनी होती है.

1- वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी में रजिस्ट्रेशन फीस 10 हजार रुपये तय की गई है. 14 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करना अनिवार्य है.
2- वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी में खिलाड़ियों को 3 महीने की कोचिंग के लिए 5 हजार रुपये जमा करने होते हैं.
3- ट्रेनिंग ग्राउंड पर सभी खिलाड़ियों के लिए सफेद क्रिकेट कॉस्ट्यूम पहनना अनिवार्य है.

विराट कोहली क्रिकेट एकेडमी के नियम-कायदे
1- सभी ट्रेनी खिलाड़ियों को समय का पाबंद रहने की सलाह दी जाती है. अगर कोई खिलाड़ी किसी दिन कोचिंग में आने के लिए असमर्थ है तो उसे कम से कम 8 घंटे पहले कोच को इसकी सूचना देनी होगी.
2- अगर कोई ट्रेनी अनुशासन में नहीं रहता है तो उसे क्रिकेट कोचिंग से निकाला जा सकता है.
3- सभी ट्रेनीज को कोच द्वारा तय किए गए ट्रेनिंग शेड्यूल और इवेंट्स में शामिल होना होगा.
4- सभी ट्रेनीज को प्रोफेशनल एटिट्यूड के साथ खेलना होगा.
5- किसी भी तरह के विवाद की स्थिति में ट्रेनी प्लेयर कोच से संपर्क कर सकते हैं.
6- कोचिंग के दौरान अभिभावकों को ग्राउंड पर रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर वह किसी वजह से कोच से मिलना चाहते हैं तो उन्हें पहले फोन पर अपॉइंटमेंट लेनी होगी.

ये भी पढ़ें:
12वीं पास को ISRO में नौकरी कैसे मिलेगी? साइंटिस्ट बनने के लिए करें ये कोर्स
गूगल में नौकरी का मौका! कंप्यूटर साइंस की डिग्री है तो 60 लाख से ज्यादा सैलरी

Tags: Icc world cup, Sachin tendulkar, Virat Kohli, Virat Kohli Record, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *