हाइलाइट्स
आईपीएल ऑक्शन 19 दिसंबर को होगा.
आरसीबी ने 11 प्लेयर्स को रिलीज किया है.
नई दिल्ली. आईपीएल 2024 के लिए टीमों की तैयारियां जोर पर हैं. सभी टीमों ने रिटने और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट 26 नवंबर को जारी कर दी थी. जिसके बाद कई दिग्गजों ने इन प्लेयर्स को लेकर अपने विचार रखे. अब इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में विराट कोहली के साथी रहे एबी डिविलियर्स ने उन्हीं की टीम की गलती उजागर कर दी है. उन्होंने ऐसे 3 प्लेयर्स के नाम गिना दिए, जिनको रिलीज करके आरसीबी ने गलती कर दी है.
आरसीबी ने आईपीएल 2024 के लिए 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. जिसमें से एबी डिविलियर्स ने 3 खिलाड़ियों को चुना है और इशारा किया कि टीम ने यह बड़ी गलती की है. डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘यह सभी को पता रहने वाला तथ्य है कि पिछले कुछ वर्षों में आरसीबी की गेंदबाजी कमजोर रही है. हां, बल्लेबाजों ने भी कई बार गड़बड़ी की है, लेकिन आपको एक टीम के रूप में खेलने की जरूरत है. आपको एक साथ मिलकर प्रत्येक को समझने की जरूरत है. टीम में अक्सर अजीब गलतियां करने, अनुशासन सही नहीं रखने और दबाव में बुनियादी चीजें अच्छी तरह से नहीं करने की भावना देखी गई है. हम जानते हैं कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेंदबाजी करना कितना मुश्किल है.’
इस क्षेत्र में मुझे चिंता होगी- एबी डिविलियर्स
डिविलियर्स ने आगे कहा, ‘यह वह क्षेत्र है जहां मुझे चिंता होगी। जाहिर है, वहां मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले और कुछ अनुभव है. लेकिन अगर आप रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची देखें, तो उन्होंने वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल और जोश हेजलवुड को छोड़ दिया. उन तीनों ने पिछले कुछ सीज़न में बहुत सारे गेम जीते हैं. खासकर हेजलवुड, उनके पास गेंदबाजी लाइनअप को नियंत्रित करने का बस यही तरीका था.’
T20 World Cup 2024 में कितनी टीमों ने किया क्वालीफाई, क्या होगा सुपर-8 का गणित? जानें सबकुछ
आईपीएल का आगाज मार्च के महीने में होगा. इस टूर्नामेंट के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. अब देखना होगा 11 खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद आरसीबी की टीम किन प्लेयर्स पर दांव खेलना चाहेगी.
.
Tags: AB De Villiers, IPL, Rcb, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 20:20 IST