विप्रो ने Q2FY24 के नतीजे जारी किए: दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट कम होकर ₹2646 करोड़ रहा, रेवेन्यू में भी गिरावट

  • Hindi News
  • Business
  • Wipro Q2 Financial Results Update; Wipro Net Profit Decline | Revenue Dips

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IT कंपनी विप्रो ने आज यानी 18 अक्टूबर को Q2FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 0.48% की गिरावट के साथ 2,646.3 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले Q2FY23 में कंपनी को 2,659 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

ऑपरेशन्स से इस तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 0.1% की गिरावट के साथ 22,516 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 22,540 करोड़ रुपए था।

इन 5 यूनिट्स को अपने में मर्ज करेगी विप्रो

  • विप्रो एचआर सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
  • विप्रो ओवरसीज आईटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
  • विप्रो टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
  • विप्रो ट्रेडमार्क होल्डिंग लिमिटेड
  • विप्रो वी एलएसआई डिजाइन सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर रही विप्रो
विप्रो के CEO और मैनेजिंग डॉयरेक्टर थिएरी डेलापोर्टे ने कहा,’हम अपने टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर रहे हैं और प्रॉफिटेबल ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए अपने ऑपरेशन्स और डिस्ट्रीब्यूशन को व्यवस्थित कर रहे हैं। हम अपने लोगों को ट्रेनिंग दे रहे हैं ताकि वे AI बेस्ड भविष्य के लिए तैयार हो सकें।’

बजाज ऑटो ने भी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए

ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो ने भी आज Q2FY24 के नतीजे जारी किए हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 20% बढ़कर 1836.14 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1530 करोड़ रुपए था।

इसके साथ ही कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 5.6% बढ़कर 10,277 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 10202.8 करोड़ रुपए था। कंपनी ने बताया कि कमोडिटी कीमतों में गिरावट और प्रोडक्ट की कीमतों में बढ़ोतरी से अपना रेवेन्यू ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिली है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *