विपक्ष बस मीडिया में आ रहा है नजर : Keshav Prasad Maurya

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों के साथ आने पर कटाक्ष करते हुए भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष, बस मीडिया में नजर आता है, जमीन पर वह कहीं नहीं है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मौर्य ने विश्वास प्रकट किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा उत्तर प्रदेश में सभी 80 लोकसभा सीट जीतेगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल 2017 में भी साथ आये थे लेकिन वे उनकी पार्टी को हराने में विफल रहे।

गौतम बुद्ध नगर में अगले लोकसभा चुनाव के सिलसिले में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ एक समीक्षा बैठक करने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर समेत सभी 80 सीट जीत रही है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनायेगी।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘विपक्षी दल बस मीडिया में नजर आते हैं, वे जमीन पर कहीं नहीं हैं।’’
मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार निठारी हत्याकांड में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश की समीक्षा करेगी और जरूरत पड़ने पर उच्चतम न्यायालय का रुख करेगी।
उच्च न्यायालय ने सोमवार को घरेलू सहायक सुरेंद्र कोली और उसके नियोक्ता मोनिंदर सिंह पंढेर को 2005-06 के इस सनसनीखेज मामले में बरी कर दिया। दोनों को निचली अदालत ने मृत्युदंड सुनाया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *