
Ani
विपक्षी दलों के पास कोई विजन नहीं है। इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद ने यह भी कहा कि आतंकवाद को लेकर इनका संकल्प क्या है? भाजपा नेता ने साफ तौर पर कहा कि इनकी राजनीति ही लेनदेन पर आधारित है।
मुंबई में 28 विपक्षी दलों की बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा गया। अब इसी को लेकर भाजपा की ओर से पलटवार किया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इनकी बैठक में देश के लिए कोई विजन नहीं दिखा। विपक्षी दलों के पास कोई विजन नहीं है। इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद ने यह भी कहा कि आतंकवाद को लेकर इनका संकल्प क्या है? भाजपा नेता ने साफ तौर पर कहा कि इनकी राजनीति ही लेनदेन पर आधारित है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुंबई सहित इनकी तीन बैठकें हो चुकी हैं। इस पूरे बैठक में भारत के लिए इनका कोई विजन दिखाई दिया? क्या गरीबों के कल्याण के लिए कोई प्रमाणिक विकल्प सामने आया? क्या देश के महिलाओं-बच्चों के लिए कोई ठोस बात कही गई? क्या देश के औद्योगिक और ढांचागत विकास के लिए कोई रूपरेखा प्रस्तुत की गई? विपक्ष पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि इनकी पूरी कोशिश सिर्फ एक है- नरेन्द्र मोदी जी को मन भर गाली देना। आज के उनके प्रेस में विकल्प की कोई तलाश नहीं थी, सिर्फ नरेन्द्र मोदी जी को कितना शापित कर सकते हैं, यही उनका उद्देश्य था। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन के लोग लेन-देन के विचार से भली-भांति परिचित हैं। उनकी पूरी राजनीति लेन-देन पर आधारित है। पूरा 2जी लेन-देन था, पूरा कोयला घोटाला लेन-देन था।
भाजपा नेता ने कहा कि इनकी पूरी राजनीति Give and Take पर आधारित है। पूरा 2जी, कोल स्कैम, कॉमनवेल्थ गेम पूरा का पूरा Give and Take था। वही लालू प्रसाद और उनकी सरकार ने Give and Take की पराकाष्ठा ही पार कर दी। चारा घोटाले में सजा मिल गई और आज बेल पर हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ये घमंडी लोग हैं, घमंडी गठबंधन है। अपने घमंड से ही उठ नहीं पा रहे हैं तो जनता की सेवा क्या करेंगे? लोगो के रंग और डिज़ाइन पर ही झगड़ा कर रहे हैं। ये पूरी तरह से विफल गठबंधन है। एकनाथ शिंदे ने ठीक कहा ये INDIA गठबंधन अंडा गठबंधन बन जाएगा
अन्य न्यूज़