- Hindi News
- Business
- VinFast To Set Up Its First EV Manufacturing Unit Worth 500 Million Dollars In India
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली कंपनी विनफास्ट ने भारत में अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सेटअप करने के लिए शनिवार (6 जनवरी 2024) को एक एग्रिमेंट पर साइन किए हैं। यह कंपनी दुनिया के तीसरे सबसे बड़े व्हीकल मार्केट भारत में एंटर करना चाहती है।
जॉइंट स्टेटमेंट के मुताबिक, विनफास्ट और दक्षिणी राज्य तमिलनाडु ने इस प्रोजेक्ट के पहले पांच सालों के लिए 500 मिलियन डॉलर यानी करीब 4,160 करोड़ रुपए के कमिटमेंट के साथ 2 बिलियन डॉलर (16,638 करोड़ रुपए) तक के निवेश की दिशा में काम करने पर सहमति व्यक्त की है।
लोकल लेवल पर 3,500 लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद
स्टेटमेंट में कहा गया है कि प्रोजेक्ट के EV और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का कंस्ट्रक्शन इस साल शुरू हो जाएगा। इस प्लांट से लोकल लेवल पर 3,000 से 3,500 लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद है। रॉयटर्स ने बुधवार को बताया था कि विनफास्ट भारत में तमिलनाडु के थूथुकुडी में अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ओपन करेगी, जहां वह EV बैटरी बनाएगी।

2017 में स्थापित हुई विनफास्ट अगस्त 2023 में नैस्डैक पर लिस्ट हुई थी।
2017 में स्थापित और 2021 से EV बना रही विनफास्ट ने विदेशों में कई EV ग्रोथ प्लान्स की घोषणा की है। कंपनी अगस्त 2023 में नैस्डैक पर लिस्ट हुई थी और इसके एक महीने बाद कंपनी ने पहली बार अपनी भारतीय विस्तार योजनाओं को हरी झंडी दिखाई।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई, जिसे एशिया का डेट्रॉइट कहा जाता है और अन्य जिले कई EV कंपनियों की मेजबानी करते हैं। जिनमें भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक और एथर और चीन की BYD शामिल हैं।
तमिलनाडु प्लांट की एनुअल कैपेसिटी 1,50,000 वाहनों तक होगी
विनफास्ट ने कहा कि तमिलनाडु प्रोजेक्ट के इस क्षेत्र में फर्स्ट-क्लास EV प्रोडक्शन हब के रूप में विकसित होने की उम्मीद है। जिसकी एनुअल कैपेसिटी 1,50,000 वाहनों तक होगी। जबकि वियतनाम में इसके मुख्य प्लांट की कैपेसिटी 2,50,000 है। हालांकि, बैटरी फैसिलिटी की कैपेसिटी कितनी होगी, जॉइंट स्टेटमेंट में इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
पिछले साल भारत की कारों की बिक्री में इलेक्ट्रिक मॉडलों की हिस्सेदारी लगभग 2% थी, लेकिन सरकार 2030 तक 30% का टारगेट रख रही है और EV कंपनियों को आकर्षित करने की योजना पर काम कर रही है।
नेशनवाइड डीलरशिप नेटवर्क डेवलप करने का भी प्लान बना रही विनफास्ट
बयान में कहा गया है कि तमिलनाडु सरकार मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज, अनइंटरप्टेड पावर सप्लाई और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट के लिए क्लियर लैंड अवेलेबल कराने के लिए कमिटेड है। विनफास्ट ने कहा कि वह एक नेशनवाइड डीलरशिप नेटवर्क डेवलप करने का भी प्लान बना रही है।