विधानसभा पहुंचे डॉ संजीव पहुंचे विधानसभा, बोले-पुलिस ने मुझे डिटेन किया था

पटना. बिहार में फ्लोर टेस्ट को लेकर मची सियासी हलचल के बीच जेडीयू विधायक डॉ संजीव बिहार विधानसभा में पहुंच गए हैं. दरअसल बीते 2 दिनों से जेडीयू से दूरी बनाने वाले विधायक डॉ संजीव आखिरकार फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार विधानसभा पहुंचे और हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मनाने के बाद डॉ संजीव विधानसभा पहुंचे हैं. सदन में डॉ संजीव सत्ता पक्ष की तरफ बैठे दिखे हैं.

इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुझे डिटेन किया था. बिहार में भ्रष्टाचार बढ़ गया है. इसको लेकर बात हुई है. मैं जेडीयू के साथ हूं. बता दें, डॉ संजीव जेडीयू के भोज और बैठक दोनों में शामिल नहीं हुए थे. लेकिन, नीतीश कुमार के मनाने के बाद डॉ संजीव आज फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए पटना पहुंच गए हैं. बता दें, डॉ संजीव को भारी सुरक्षा के बीच विधानसभा लाया गया है.

CM नीतीश के मनाने के बाद विधानसभा पहुंचे डॉ संजीव पहुंचे विधानसभा, बोले-पुलिस ने मुझे डिटेन किया था

वहीं इससे पहले फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने अपना पद त्याग दिया है. राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी महागठबंधन की सरकार में स्पीकर थे. नीतीश कुमार का अगुवाई में बनी नई सरकार के गठन के बाद उनको स्पीकर के पद से हटाने के लिए पहले ही अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, बावजूद इसके उन्होंने कहा था कि मैं पद से नहीं हटूंगा. हालांकि सोमवार को उन्होंने इस प्रस्ताव पर चर्चा के बाद स्पीकर की कुर्सी छोड़ दी. स्पीकर ने कहा कि मुझसे पद से हटाने की सूचना दी गई है. मैं सदन में सूचना को प्रस्तुत करने की अनुमति देता हूं.

Bihar Floor Test Live: आरजेडी को बड़ा झटका, तीन विधायकों ने पाला बदला, JDU विधायक पहुंचे विधानसभा

सोमवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्पीकर को पद से हटाने का प्रस्ताव लाया पर चर्चा की गई जिसके बाद अवध बिहारी चौधरी ने अपना पद छोड़ना पड़ा. पहले से ही तय माना जा रहा था कि स्पीकर के पद पर अवध बिहारी चौधरी नहीं रहेंगे. स्पीकर के हटने के बाद विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने सदन की कार्यवाही का संचालन किया. अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि मैं डेढ़ साल तक अध्यक्ष के पद पर रहा. मैं उप मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करता हूं. जो आज है कल नहीं रहेगा. मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगा जाना संविधान की प्रक्रिया है

Tags: Bihar News, Nitish kumar, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *