‘विदेश में नौकरी, मिलेगी मोटी सैलेरी..’ युवा बुरे फंसे, एक के पैर में लगी गोली

कैथल. कैथल में युवाओं को विदेश में मोटी सैलरी वाली नौकरी का झांसा देकर रुस-यूक्रेन युद्ध में धकेला गया है. कैथल के रहने वाले सात युवाओं के परिवार वालों के आरोप है कि एजेंट ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए लिए और युवकों को विदेश भेज दिया. उसके बाद उन्हें रूस युक्रेन युद्ध में फंसा दिया. इन युवाओं में से एक को गोली लगी है. इधर, परिवार वाले परेशान हैं. लोग सरकार से युवाओं को जल्द वापस स्वदेश लाने की गुहार लगा रहे हैं.

रूस और यूक्रेन के बीच धकेल गए भारतीयों का डेटा आए दिन बढ़ता जा रहा है. हरियाणा के हर्ष के बाद अब पता चला है कि युद्ध में मानव तस्करी में भेजे गए हरियाणा के युवाओं को फंसाने के लिए एजेंटों का जाल किस तरह से फेला है. हरियाणा के कैथल जिले के गांव मटौर के भाग सिंह ने रोजगार की तलाश में खेती की जमीन का आधा एकड़ बेचकर बेटे साहिल को विदेश भेजा. ऐजेंट ने भाग सिंह से दस लाख रूपए लेकर उनके बेटे साहिल को रूस और युक्रेन युद्ध में धकेल दिया. दोनों देशों के बीच चल रहे इस जानलेवा युद्ध में उसके बेटे को गोली लगी है. इसकी जानकारी भाग सिंह को कुछ दिन पहले मिली है.

सैलरी का लालच देकर फंसाने का आरोप
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में इन बेरोजगार युवाओं को टारगेट करके ही विदेश में अच्छी सैलरी का प्रलोभन देकर भेजा गया. साहिल के पिता भाग सिंह को भी यही बताया गया था कि उनके बेटे साहिल को सामना लोडिंग और अनलोडिंग करना है. लेकिन कुछ दिन की ट्रैनिंग के बाद उसे जबरदस्ती यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उतार दिया.

पत्नी और बच्चों की हत्या के आरोप में फरार था पति, अचानक सामने आई एक वीडियो ने खोल दिया राज, मुस्कुराता हुआ पहुंचा थाने

एजेंट को दिए 10 लाख
बेरोजगारी के कारण मैंने अपने बेटे को विदेश भेजा था ताकि उसे रोजगार मिल सके. लेकिन उसे वहां काम नहीं मिला तो ऐजेंट ने उसे आगे भेज दिया. अब वो युद्ध में फंस गया है. उसका फोन जब्त कर लिया है उसके पांव में गोली लगी है. हम चाहते हैं कि वह वापस आ जाए. एजेंट को हमने आधा एकड़ बेचकर 10 लाख रुपए देकर उसे विदेश भेजा था. एजेंट ने हमें बताया था कि सिर्फ सैनिकों का सामान लोड और अनलोड करना है. मैंने अपने बेटे के लिए आधा एकड़ जमीन बेचनी पड़ी ताकि उसे विदेश में जाकर रोजगार मिल सके.

पक्की नौकरी का किया था वादा
परिजन अजय ने बताया कि मेरा भाई रशियन आर्मी में गया है. हमारी अब उससे कोई बातचीत नहीं हो रही. उसने आखिरी बातचीत में बताया कि वह लड़ाई में जा रहा है. हमारे गांव के एक-दूसरे युवा को युद्ध में गोली लगी है. जो अब अस्पताल में है. वह हमसे वहां से निकालने की गुहार लगा रहे हैं. एजेंट ने हमें बताया था कि वह 8 महीने में वहां पर पक्का हो जाएगा. विदेश भेजने के नाम पर एजेंट ने हमसे 10 लाख रुपए लिए थे. उनकी मदद के लिए मैंने एंबेसी को ईमेल करवाया है. मेरी आखरी बातचीत 12 मार्च को हुई थी.

Haryana: 'विदेश में नौकरी, मिलेगी मोटी सैलेरी...' इस जिले के 7 युवा बुरे फंसे, एक के पैर में लगी गोली

मानव तस्करी
मोटी सैलरी और चमचमाती लाइफस्टाइल वाली नौकरी के लालच एजेंटों ने धोखे से कई भारतीयों को रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे जानलेवा युद्ध में धकेल दिया है. हाल ही में CBI ने देश के अलग-अलग स्थान पर 8 जगह रेड करके एक नेक्सस का भांडा फोड़ करते हुए देश भर से कई एजेंटों गिरफ़्तार किया. ये रेड हरियाणा के अंबाला जिले में भी की गई. इस एजेंट का मकसद हरियाणा के युवाओं को टारगेट करके विदेशों में सप्लाई करना था.

Tags: Haryana news, Kaithal news, Russia ukraine war

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *