विदेश जाने से पहले करें यह काम, नहीं होंगे ठगी के शिकार, ऐसे करे ट्रैनिंग

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. आजकल लोग ज्यादातर विदेश में जॉब करके कम समय में ज्यादा कमाई करना चाहते हैं. हालांकि, विदेश में नौकरी ढूंढ़ना काफी मुश्किल हो सकता है क्योंकि कुछ लोग दलालों की धोखाधड़ी में फंस जाते हैं और अपना पैसा और समय बर्बाद कर देते हैं. बिहार सरकार ने युवाओं की मदद करने के लिए विदेश नौकरी करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है. इस पर बिहार जिला नियोजनालय के पदाधिकारी अजय कुमार ने खास जानकारी दी है.

पासपोर्ट बनाने से पहले करें यहां संपर्क
पूर्णिया जिला नियोजनालय पदाधिकारी अजय कुमार के अनुसार, वर्तमान में लोग भारत के अलावा विदेशों में जाकर पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन अनुभव की कमी के चलते, वे अवैध दलालों के चक्कर में फंसकर ठगी का शिकार हो जाते हैं. इससे बचने के लिए बिहार सरकार ने सकारात्मक कदम उठाए हैं. और यदि कोई व्यक्ति विदेश जाकर नौकरी करना और पैसा कमाना चाहता है, उसे पूर्णिया जिला नियोजनालय के कार्यालय में जाकर पासपोर्ट बनवाने से पहले संपर्क करना होगा. उसे एक विशेष फॉर्म भरने का कहा जाएगा और फॉर्म जमा किए जाने के बाद उससे सभी आवश्यक जानकारियां प्राप्त की जाएगी. इसके बाद उसे पदाधिकारियों की ओर से 7 से 10 दिन की प्रशिक्षण दी जाएगी. इस प्रशिक्षण में उन्हें विदेशों में रहने से लेकर हर तरह की भाषा कल्चर और ट्रैफिक सहित अन्य कई तरह के रूल रेगुलेशन नियम कायदे से अवगत कराया जाएगा. साथ ही, सबसे पहले उन्हें किस देश में जाना है उनकी जानकारी भी भरनी होगी.

10 लोगों ने जमा किया है फॉर्म
जिला नियोजनालय के पदाधिकारी अजय कुमार बताते हैं कि युवा इस तरह के प्रशिक्षण से आसानी से विदेश में हुए ठगी के शिकार होने से बच सकते हैं. उन्होंने इसमें भौतिक चीजों के अवगमन और उनकी जानकारी को स्थानीय चीजों से समझाने का जिक्र किया है. इससे वे ठगी से बच सकते हैं. वह इसके साथ ही बताते हैं कि पूर्णिया जिला नियोजनालय में अब तक लगभग 10 अभ्यर्थियों ने विदेशों में जाने और रोजगार ढूंढ़ने के लिए आवेदन किया है. उन्हें कुछ दिनों बाद प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

विदेशों में ऐसे मिलेगा आपको मदद
विदेश में किसी युवक या युवती की कोई समस्या होने पर उन्हें उचित सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय दूतावास के नंबर और पता मिलता है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे समस्याओं से पहले ही समय रहते निपट सकें. आपके विदेशी सपनों को पूरा करने के लिए, आपसे अपील की जाती है कि आप जरूर जिला नियोजनालय कार्यालय, पूर्णिया में संपर्क करें.

Tags: Abroad Education, Bihar News, Latest hindi news, Local18, Purnia news, Travel 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *