विदेशी मेहमानों से गुलजार हुआ बिहार का यह झील! देखें Video 

सत्यम कुमार/भागलपुर. ठंड आते ही भागलपुर के नवगछिया का जगतपुर झील विदेशी मेहमानों से गुलजार हो उठता है. नवगछिया के जगतपुर झील में नवंबर की शुरुआत से ही विदेशी पक्षियों का आने का सिलसिला शुरू हो जाता है. इसके बारे में बर्ड गाइड मुकेश चौधरी ने बताया कि भागलपुर पर्यावरण के मामले में अग्रणी है और यहां पर पक्षियों को सही वातावरण और पर्याप्त मात्रा में भोजन प्राप्त होता है, जिससे विदेशी पक्षियां यहां पहुंचती हैं.

इस साल भी कुछ नए पक्षियों को देखने का मौका मिला है, जैसे कि साइबेरियन और ब्लूथ्रोट पक्षियां, जो भागलपुर पहुंची हैं. इससे जगतपुर झील एक अद्वितीय और आकर्षक स्थल बन गया है, जहां प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों का आगमन भी देखा जा सकता है.

हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचते हैं यहां
इस झील में अलग-अलग तरह के कई प्रजातियों के पक्षियां देखने को मिलती हैं. कुछ पक्षी झुरमुट में रहने वाले होते हैं, जबकि कुछ तालाबों और झीलों में तैरने वाले होते हैं. इस भिन्नता में बत्तख प्रजातियों के भी अनेक प्रजाति हैं, जैसे कि कॉमन डक, लालासर, और टिकवा, जो भागलपुर के इस झील को अपना घर मानते हैं. इन पक्षियों का आगमन हजारों किलोमीटर की दूरी से होता है, और इन्हें अलास्का, रूस, फ्रांस, जापान, और अन्य राष्ट्रों से भी देखा जा सकता है.

पक्षियों से गुलजार जगह दिखता है खूबसूरत
बर्ड गाइड मुकेश चौधरी ने बताया कि ये पक्षियां अपने मूल देशों में बर्फबारी और अत्यधिक ठंड के कारण खाना नहीं पा सकती हैं, जिसके कारण वे दूसरे क्षेत्रों में प्रवास करती हैं. ये पक्षियां नवंबर से मार्च तक नवगछिया के जगतपुर झील में रहती हैं और इस दौरान वहां के वातावरण, भोजन और सुरक्षा का आनंद लेती हैं. यहां की जीवनदाता को पहचानने और इसे संरक्षित रखने के लिए स्थानीय लोग भी जागरूक हैं और इन प्रवासी पक्षियों की रक्षा करने का प्रयास कर रहे हैं. इस सौंदर्यपूर्ण झील में पक्षियों के आगमन का दृश्य देखकर लोग वहां पहुंचकर इन्हें देखने का आनंद लेते हैं और इन्हें अपने कमरों में कैमरे के द्वारा कैद करते हैं.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *