Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग हादसे में 41 मजदूर फंस गए थे. सभी को मंगलवार को सफलतापूर्वक बचा लिया गया. 17 दिनों तक चले इस बचाव अभियान में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे ऑस्ट्रेलियाई सुरंग विशेषज्ञ अर्नाल्ड डिक्स. अर्नाल्ड डिक्स ने बुधवार को सिल्क्यारा सुरंग के मुहाने पर स्थित मंदिर में स्थानीय देवता बाबा बौखनाग के सामने प्रार्थना की.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार उन्होंने पहले कहा था कि मिशन में एक चमत्कार हुआ और वह मंदिर जाएंगे क्योंकि जब ऑपरेशन चल रहा था तो उन्होंने मंदिर में ‘धन्यवाद’ कहने का वादा किया था. इसके बाद अर्नाल्ड को स्थानीय देवता बाबा बौखनाग के मंदिर में प्रार्थना करते हुए देखा गया.
#WATCH | International tunnelling expert, Arnold Dix offers prayers before local deity Baba Bokhnaag at the temple at the mouth of Silkyara tunnel after all 41 men were safely rescued after the 17-day-long operation pic.twitter.com/xoMBB8uK52
— ANI (@ANI) November 29, 2023
मालूम हो कि अर्नाल्ड डिक्स जिनेवा स्थित इंटरनेशनल टनलिंग अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन के प्रमुख हैं और एक भूविज्ञानी, एक इंजीनियर और एक वकील भी हैं. उन्होंने आगे कहा कि ‘एक माता-पिता के रूप में यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं अपने बच्चों को घर वापस लाने में सभी माता-पिता की मदद कर रहा हूं. याद रखें, मैंने शुरुआत में कहा था कि 41 लोग क्रिसमस तक सुरक्षित घर लौट जाएंगे. क्रिसमस जल्दी आ रहा है.’
सफलता का रहस्य बताते हुए अर्नाल्ड ने कहा, ‘हम शांत थे और हम जानते थे कि हम क्या चाहते हैं. हमने एक अद्भुत टीम के रूप में काम किया. इंजीनियर, सेना, जिनके साथ काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ लोग मौजूद हैं, सभी एजेंसियां, संघीय प्राधिकरण…सफल मिशन का हिस्सा बनना मेरे लिए खुशी की बात थी.’ अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ ने कहा, मिशन चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने कहा कि ‘हमने किस तरह की चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ा? लेकिन हर कोई जानता था कि हम उन लोगों को घर ला रहे हैं.’
.
Tags: Uttarkashi News, Uttrakhand
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 13:41 IST