हाइलाइट्स
सूत्रों के मुताबिक विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं शिवराज सिंह चौहान.
साध्वी प्रज्ञा का टिकट भोपाल से कट सकता है.
भोपालः लोकसभा चुनाव की तारीखों का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे अटकलों की खबरें भी तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में सूत्रों से जानकारी मिली है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा से चुनाव लड़ सकते हैं. इसके अलावा साध्वी प्रज्ञा का भोपाल से टिकट कट सकता है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजेपी मध्य प्रदेश में मौजूदा 3 से 4 सांसदों का टिकट काट सकती है. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो से चुनाव लड़ सकते हैं.
वहीं दिल्ली से भी मौजूदा 3 से 4 सांसदों के टिकिट कट सकते हैं. दिल्ली में नये चेहरों पर बीजेपी दांव लगाने की तैयारी कर रही है. आज शाम केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में अंतिम फैसला होगा. बता दें कि आज बीजेपी की केंद्रीय समिति की बैठक पार्टी मुख्यालय में शाम को 6 बजे होगी. जिसमें लोकसभा उम्मीदवारों पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में करीब 100 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है. बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद होंगे.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, CM Shivraj Singh Chauhan
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 10:34 IST