विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार और तेजस्वी पर कसा तंज, दिया बड़ा बयान

Patna:

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है, दूसरी तरफ बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है. वहीं बिहार में महागठबंधन की सरकार है, लेकिन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बता दें कि इसे लेकर राजद नेता कह रहे हैं कि, नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव की कृपा से मुख्यमंत्री बने हैं. ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच खींचतान और महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बनने को लेकर बीजेपी ने चुटकी ली है. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल और जेडीयू की ओर से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. इसके साथ ही अपना वर्चस्व कायम करने के लिए दबाव की राजनीति का दौर भी चल रहा है.

विजय सिन्हा ने किया भविष्यवाणी

वहीं आपको बता दें कि राजद के ओर से लगे आरोपों पर जदयू गोल-मोल जवाब दे रही है. जदयू कोटे के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि, ”बिहार में महागठबंधन की सरकार है और सरकार में दोनों दलों की भूमिका है.” वहीं भारतीय जनता पार्टी ने दोनों दलों के बीच खींचतान को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. भाजपा विधान मंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने भविष्यवाणी कर दी है कि, ”न तो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे और न ही तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन पाएंगे.”

आपको बता दें कि विजय सिन्हा ने आगे कहा कि, ”राष्ट्रीय जनता दल के लोग खुद कृपा के पात्र हैं. नीतीश कुमार जी को बरगला करके लालू प्रसाद यादव महागठबंधन में ले गए हैं. लालू प्रसाद यादव ने यह सोचा था कि नीतीश कुमार से त्यागपत्र दिलवा कर बेटे को मुख्यमंत्री बना लेंगे, लेकिन अब ना तो उनके बेटे मुख्यमंत्री बनेंगे, ना ही नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने बिहार को कलंकित करने का काम किया है. 2024 में बिहार की जनता निर्णायक मत देगी और भाजपा की सरकार बनेगी.” अब विजय सिन्हा के इस भड़काऊ बयान ने विपक्ष के साथ-साथ बिहार के राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *