बिहार भाजपा विधान मंडल दल के नेता श्री विजय कुमार सिन्हा ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन राज्यों में जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं के संबोधन भाषण को ऐतिहासिक करार दिया.
विजय सिन्हा का विपक्ष पर हमला (Photo Credit: फाइल फोटो)
highlights
- विजय सिन्हा का हमला
- 100-150 वोट वाले नहीं देखें PM का सपना
- इंडी गठबंधन को छोड़ना होगा तुष्टिकरण
Patna:
बिहार भाजपा विधान मंडल दल के नेता श्री विजय कुमार सिन्हा ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन राज्यों में जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं के संबोधन भाषण को ऐतिहासिक करार दिया. इसी के साथ कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री के संबोधन से यह स्पष्ट हो गया है कि जनसेवा और राष्ट्र सेवा के बल पर ही जनता का आशीर्वाद प्राप्त होता है. विजय सिन्हा ने आगे कहा कि 3 राज्यों में हार का ठीकरा अब सीधे कांग्रेस पर फोड़कर जदयू के लोग नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के छिपे एजेंडों को अब बाहर व्यक्त कर रहे हैं. एक प्रधानमंत्री उम्मीदवार के.सी.आर तो धराशायी हो गए, अब इनकी बारी है.
इंडी गठबंधन को छोड़ना होगा तुष्टिकरण
इसके साथ ही विजय सिन्हा ने कहा कि जनता ने तुष्टिकरण, धार्मिक उन्माद और जातिवाद की राजनीति को अस्वीकार कर दिया है. इंडी गठबंधन को समझने की जरुरत है. क्षेत्रीय दल जातिवादी सोच से उबर नहीं पा रहे हैं. राष्ट्रीय दल कांग्रेस भी जातिवाद को महिमा मंडित कर रही है. 21वीं सदी का भारत और 2023 का मतदाता के लिए विकास ही सबसे महत्वपूर्ण है.
प्रधानमंत्री द्वारा घोषित चार जातियां महिला, युवा, किसान और गरीब परिवार को ध्यान में रखकर ही सभी सरकारों को योजना बनानी पड़ेगी. केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्य सरकार पूर्व से ही इसी आधार पर काम कर रही है. इसके कारण भाजपा के पक्ष में जनादेश देश के सामने हैं.
इंडी गठबंधन को छोड़ना होगा तुष्टिकरण- विजय सिन्हा
फिर विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार भ्रष्टाचार, अपराध, परिवारवाद और जातिवादी राजनीति की पोषक है. इनकी राजनीति इन्हीं अवयवों के इर्द-गिर्द घूमती है. जनहित और जनसेवा से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है. दारू, बालू और जमीन माफिया राज्य में सीना तानकर घूम रहे हैं और अवैध कारोबार कर रहे हैं. जनता सब जानती है. इनको उखाड़ फेंकने के लिए जनता ने मन बना लिया है. बिहार में भाजपा की सरकार बनने पर उन्माद, अपराध, तुष्टिकरण और माफियाओं के वर्चस्व को समाप्त कर दिया जाएगा.
First Published : 04 Dec 2023, 06:58:18 PM