विजयादशमी के दिन अपराजिता के पौधे की करें पूजा, सभी कष्ट होंगे दूर, जमुई के ज्योतिष से जानें विधि

गुलशन कश्यप/जमुई : नवरात्रि के 9 दिनों में माता दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूप की पूजा करने का जितना महत्व है, उतना ही महत्व विजयदशमी पर पूजा करने का है. इस दौरान माता दुर्गा की पूजा के साथ-साथ कुछ खास चीजों की पूजा कर आप नवरात्रि का विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

इतना ही नहीं इस दिन इस खास पूजा के करने से आपके जीवन में बेहतर संयोग बन सकेगा और कई नई चीजें शुरू करने का अवसर भी प्राप्त होगा. ज्योतिषाचार्य मनोहर आचार्य बताते हैं कि विजयदशमी की तिथि को माता दुर्गा के साथ-साथ कुछ अन्य चीजों की भी पूजा करनी चाहिए, जिससे जातकों को कई विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती है.

इन चीजों की पूजा का है विशेष महत्व

ज्योतिषाचार्य मनोहर आचार्य ने बताया कि विजयादशमी के दिन माता दुर्गा की पूजा के साथ ही अपराजिता पुष्प की पूजा करनी चाहिए. इसके अलावा अपराजिता के पौधे की भी पूजा करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि अपराजिता पुष्प को माता दुर्गा का ही स्वरूप माना गया है और इसके पूजा करने का विशेष महत्व माना गया है.

इसलिए विजयदशमी के दिन खासकर अपराजिता पुष्प की पूजा करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है. उन्होंने बताया कि इस दिन शस्त्र पूजा का भी विधान है और विजयादशमी के दिन हीं लोगों को शस्त्र पूजन भी करना चाहिए.

विजयादशमी में माता दुर्गा का गमन होता है और यह भक्तों के लिए अत्यंत कष्टकारी भी साबित हो सकता है. ऐसे में इन चीजों की पूजा कर उन सभी दुखों को दूर किया जा सकता है और माता दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है.

बनता है विशेष मुहूर्त, कर सकते हैं यह कार्य

पंडित श्री आचार्य ने बताया कि विजयदशमी की तिथि को विशेष मुहूर्त बनता है और इसमें लोग कई सारी चीज कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि विजयादशमी के दिन यात्रा का शुभ मुहूर्त होता है और किसी भी ग्रह राशि या नक्षत्र से प्रभावित लोग इस दिन बिना किसी हिचक के यात्रा कर सकते हैं.

इस दौरान विवाहित कन्याओं का गौना कराया जा सकता है. शादी-विवाह के लिए वर और वधू की तरफ से लोग रिश्ते की शुरुआत भी इस दिन से करते हैं. विजयदशमी के मुहूर्त का खास महत्व माना गया है और इस दिन माता दुर्गा की इतनी कृपा होती है कि किसी प्रकार की बाधा सामने नहीं आती.

Tags: Bihar News, Jamui news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *