विजयवर्गीय के प्रचार में उतरी फैमिली, बेटे ने पिलाई चाय, बहुओं ने की शॉपिंग

Mithilesh Gupta

इंदौर. 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तमाम प्रत्याशियों का तूफानी जनसंपर्क जारी है, लेकिन भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को क्षेत्र एक का प्रत्याशी बनाए जाने के साथ ही उन पर प्रदेश की 90 से अधिक सीटे जीताने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी पार्टी ने दी है. इसके चलते दिन भर वह प्रदेश की अलग-अलग विधानसभा सीटों पर पहुंच रहे हैं. इस वजह से विधानसभा क्षेत्र एक में जनसंपर्क का बीड़ा उनके बेटों विधायक आकाश विजयवर्गीय और छोटे बेटे कल्पेश विजयवर्गीय ने उठाया हुआ है. गुरुवार को आकाश विजयवर्गीय ने अलग-अलग स्थान पर बैठक करने के साथ ही चुनाव संबंधित कार्य निपटाए. अब उनकी धर्मपत्नी सोनम विजयवर्गीय अपनी देवरानियों आयुषी और हिना विजयवर्गीय के साथ जनसंपर्क के लिए मैदान में उतर गई हैं.

गुरुवार को सोनम विजयवर्गीय ने महिलाओं की अपनी टीम के साथ वार्ड नंबर 14 में जनसंपर्क किया. 60 फीट रोड से जनसंपर्क करते हुए वार्ड की अलग-अलग कॉलोनी में घर-घर जाकर लोगों को अपने ससुर कैलाश विजयवर्गीय के विजन के बारे में बताते हुए उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान सोनम और उनकी पूरी टीम का जगह-जगह भव्य स्वागत भी किया गया. जनसंपर्क के दौरान वार्ड पार्षद और एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ल और अन्य महिला कार्यकर्ता मौजूद रही.

जनसंपर्क के साथ शॉपिंग भी
ऐसा कहते है कि महिलाओं को जब भी मौका मिलता है, वो शॉपिंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ती. ऐसा ही कुछ वार्ड 14 में जनसंपर्क करते हुए कैलाश विजयवर्गीय की बहूओं को देखा गया. अंबिकापुरी में जनसंपर्क करते हुए सोनम, आयुषी और हिना विजयवर्गीय ऋषिका जनरल स्टोर्स के बाहर पहुंची. यह जनरल स्टोर महिलाओं द्वारा संचालित किया जा रहा था. लिहाजा इन महिलाओं से कैलाश विजयवर्गीय के पक्ष में मतदान करने की अपील करने के साथ ही तीनों बहुओ ने वहां से शॉपिंग भी कर ली. तीनों ने वहां से श्रृंगार सामग्री बिंदी, नेलपॉलिश आदि की खरीदारी की. सोनम विजयवर्गीय ने बताया कि हमारा संयुक्त परिवार है, जो आदर्श पर काम करता है. कैलाश विजयवर्गीय ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में क्षेत्र 1 के विकास के लिए कई योजनाएं बनाई गई है, जिनके बारे में क्षेत्रीय लोगों को जानकारी देते हुए उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला, BJP ने MLA का काटा टिकट, कांग्रेस ने बदला 33 साल पुराना फॉर्मूला

अपने हाथ से पिलाई कार्यकर्ताओं को चाय
कैलाश विजयवर्गीय के छोटे बेटे कल्पेश विजयवर्गीय ने गुरुवार को वार्ड 6 में जनसंपर्क किया. इस दौरान मल्हारगंज क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए कार्यकर्ताओं सहित छोटा सा चाय ब्रेक लिया गया. चाय पीने के लिए सभी कार्यकर्ता मल्हारगंज की गली नंबर 6 स्थित श्रीराम रेस्टोरेंट पर पहुंचे. यहां कल्पेश विजयवर्गीय खुद दुकान के काउंटर पर पहुंचे और अपने सभी कार्यकर्ताओं को अपने हाथ से कप में चाय भरकर सर्व की. कल्पेश द्वारा कार्यकर्ताओं को चाय बांटने पर तमाम कार्यकर्ता भी चाय पीने के लिए उमड़ पड़े. कल्पेश के हाथो चाय पीकर कार्यकर्ता भी स्फूर्ति से भर गए. इस दौरान 50 कार्यकर्ताओं को चाय पिलाई गई जिसके पैसे भी चुकाए गए.

Tags: Assembly election, Indore news, MP Assembly Elections, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *