विकास की नजीर पेश कर हरदोई का ये गांव बना स्मार्ट विलेज, प्रदेश में मिला तीसरा स्थान

शिवहरि दीक्षित/हरदोईः यूपी का एक गांव आज प्रदेश के सभी गांव के लिए एक नजीर है, क्योंकि एक आदर्श गांव की सारी सुविधाएं इस गांव में मौजूद है. इस गांव को उत्तर प्रदेश में बेहतर काम के लिए तीसरे नम्बर का स्थान प्राप्त हुआ है. जी हां हम बात कर रहे हैं हरदोई के गांव बांसा की, जिसमे गांव के प्रधान के द्वारा सारी सुविधाएं ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गईं हैं और भी प्रयास किये जा रहे हैं ताकि गांव को बेहतर सुविधाएं दी जा सकें.

हरदोई के बांसा गांव के प्रधान संपूर्णानंद बताते हैं कि जब वह पंचायत चुनाव को जीते तो उनकी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वीडियो कांफ्रेंसिंग कराई गई और उसी दौरान उन्हें मुख्यमंत्री के द्वारा अपने गांव को स्मार्ट विलेज बनाने का सपना दिखाया गया. जिसके बाद वह निरंतर अपने गांव को स्मार्ट बनाने में जुट गए. उनके द्वारा गांव को स्वच्छ बनाने का काम शुरू किया गया. जिसके तहत घर घर से कचरा इकट्ठा करवाना, गांव में डस्टबिन लगवाना व घरों में डस्टबिन वितरण साथ ही गांव में कूड़ा प्रबंधन केंद्र भी बनवाया गया.

गांव में बनाया गया वाटर फिल्टर चैम्बर
गांव के प्रधान ने बताया कि 400 परिवारों की नालियों को जोड़ कर एक तालाब से जोड़ा गया. जिसमें वाटर फिल्टर चैम्बर बनाया गया है और इस तालाब को दो भागों में बांटा गया है. वाटर फिल्टर होने के बाद दूसरे भाग में जानवरों के पीने के लिए उपयुक्त पानी रहता है.

लाइब्रेरी व एम्बुलेंस की भी है सुविधा
प्रधान सम्पूर्णानन्द बताते हैं कि उन्होंने यहां के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए गांव में ही एक कम्युनिटी लाइब्रेरी का भी निर्माण कराया है. जिसमे गांव व आस पास गांव के बच्चे पढ़ने आते हैं. साथ ही गांव के मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें इसके लिए ग्राम वासियों के लिए एम्बुलेंस की भी सुविधा की गई है. जो कि कॉल करने के 5 से 10 मिनट में मरीज तक पहुंच जाती है और अस्पताल पहुंचाती है. गांव की लाइब्रेरी और एम्बुलेंस दोनों ही सुविधाएं निःशुल्क हैं ताकि जरूरतमंद इसका लाभ ले सकें.

ओपन जिम भी बनी है इस गांव में
हरदोई के इस गांव में एक अपनी वाटिका का भी निर्माण कराया गया है. जिसमे पेंड पौधे तो हैं साथ ही व्यायाम के लिए यहां ओपेन जिम भी मौजूद है.

अन्य गांव के लिए नजीर है यह गांव
हरदोई के बांसा गांव के प्रधान संपूर्णानंद के प्रयासों से गांव में हुए विकास की सराहना करने से हर कोई अपने आप को नहीं रोक पाता है क्योंकि उन्होंने अपने गांव को खुशहाल बनाने व सुविधाओं को उपलब्ध कराने का जो प्रण लिया था. उसे वह पूरा करते जा रहे हैं और अभी भी वह प्रयासों में लगे हुए हैं. वह अपने गांव को और बेहतर कैसे बनाएं शायद देश के अन्य गांवों व गांवों के प्रधानों को इस गांव और गांव के प्रधान से सीख लेनी चाहिए कि कैसे अपने गांव को समृद्ध बना सकें और यह गान देश के हर गांव के लिए एक नजीर है.

Tags: CM Yogi Aditya Nath, Hardoi News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *