‘विकसित भारत के लिए बहुत से निर्णय…’ 5 साल के लिए BJP बहुत जरूरी-PM मोदी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र को संबोधित किया. इस दैरान उन्होंने पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा हासिल किए गए लक्ष्य और अगले पांच वर्षों में ‘विकसित भारत’ के संकल्प को हासिल करने के लिए लंबी छलांग लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि भाजपा हर भारतीय के जीवन को बदलने के लिए और बहुत कुछ हासिल करने के लिए बहुत से निर्णय अभी बाकी हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने जो पहली शर्त रखी वह सरकार में फिर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जोरदार वापसी है.

पीएम ने कहा, ‘पिछले 10 वर्षों में भारत ने जो गति हासिल की है और बड़े लक्ष्य प्राप्त करने का जो हौसला पाया है…वह अभूतपूर्व है. इसलिए नहीं कि मैं कह रहा हूं. आज दुनिया गाजे-बाजे के साथ बोल रही है. भारत ने आज हर क्षेत्र में जो ऊंचाई हासिल की है, उसने हर देशवासी को एक बड़े संकल्प के साथ जोड़ दिया है और यह संकल्प है ‘विकसित भारत’ का.’

देश अब छोटे सपने नहीं देख सकता
पीएम मोदी ने कहा, ‘अब देश छोटे सपने नहीं देख सकता है और ना ही देश अब छोटे संकल्प ले सकता है. सपने भी विराट होंगे और संकल्प भी विराट होंगे. हमारा सपना भी है और हम सब का संकल्प भी है कि हमें भारत को विकसित बनाना है. इसमें अगले पांच वर्षों की बहुत बड़ी भूमिका होने जा रही है. अगले पांच सालों में भारत को पहले से भी कई गुना तेजी से काम करना है. अगले पांच सालों में हमें विकसित भारत की तरफ एक लंबी छलांग लगानी है. इन सारे लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पहली शर्त है सरकार में भाजपा की जोरदार वापसी.’

विपक्ष भी 400 पार के नारे लगा रहे
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज विपक्ष के नेता भी ‘अगली बार मोदी सरकार’ बोल रहे हैं और ‘अगली बार राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार, 400 पार’ के नारे लगा रहे हैं. राजग को 400 पार करने के लिए भाजपा को 370 के मील का पत्थर पार करना ही होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश मानता है कि 10 साल का उनका कार्यकाल आरोप मुक्त रहा है.

25 करोड़ जनता गरीबी से बाहर
पीएम ने कहा अपने संबोधन में आगे कहा कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकलना कोई सामान्य उपलब्धि नहीं है. पूरा देश मानता है कि हमने देश को महाघोटाले और आतंकी हमलों से मुक्ति दिलाई है, गरीब और मध्यम श्रेणी के लोगों का जीवन बेहतर करने का प्रयास किया है. उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज को अपनी प्रेरणास्रोत बताया. मोदी ने कहा कि वह अपने सुख और वैभव के लिए जीने वाले व्यक्ति नहीं हैं.

सत्ता भोग नहीं चाहिए
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं भाजपा सरकार का तीसरा कार्यकाल सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं. मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं. अगर मैं अपने घर की चिंता करता तो आज करोड़ों गरीबों के घर नहीं बन पाते. मैं देश के करोड़ों बच्चों के भविष्य के लिए जीता हूं. देश के युवाओं, महिलाओं और गरीबों के सपने व संकल्प ही ‘मोदी का संकल्प’ है. इसे पूरा करने के लिए ही दिन-रात एक कर रहे हैं.

10 साल का शासन पड़ाव मात्र है
पीएम ने कहा कि 10 वर्षों में हमने जो हासिल किया वह एक पड़ाव मात्र है. मंजिल तक पहुंचाने का एक नया विश्वास है. हमें अभी देश के लिए और कोटि-कोटि भारतीयों के लिए और हर भारतीय के जीवन को बदलने के लिए बहुत कुछ हासिल करना है. इसके लिए बहुत से निर्णय अभी बाकी है. भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अगले सौ दिन नई ऊर्जा, नयी उमंग, नए उत्साह, नय विश्वास और नए जोश के साथ काम करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि और जब सबका प्रयास होगा तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीट भी भाजपा को ही मिलेगी.

Tags: BJP, PM Modi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *