मामले में एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तौड़गढ़ कर्ण सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी अध्यात्म गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आसुचना सकंलन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सूचना पर आरोपी गुरजनिया थाना राशमी जिला चित्तौडगढ निवासी 36 वर्षीय नारायण लाल पुत्र रामलाल जाट व करजालिया थाना आसीन्द जिला भीलवाडा निवासी 35 वर्षीय प्रेमलाल पुत्र देवीलाल रैगर को डिटेन किया जाकर पूछताछ की गई।
Source link