वाराणसी: रिंग रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर, ससुराल से घर लौट रहे युवक की मौत, एक घायल

Head on collision between two bikes on Ring Road in varanasi youth returning home from in-laws house died

– फोटो : सांकेतिक तस्वीर

विस्तार


वाराणसी के बड़ागांव क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड फेज 2 पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। वह ससुराल से घर लौट रहा था। वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार देर रात हुए हादसे की सूचना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। सोमवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

जंसा थाना क्षेत्र के कपरफोरवा गांव निवासी राजबली पटेल (40) रविवार को शिवपुर थाना क्षेत्र के सुतबलपुर गांव स्थित ससुराल गया था। देर बाइक से रात घर लौट रहा था। हरहुआ रिंग रोड चौराहे से आगे ओवरब्रिज पर सामने से आ रही तेजरफ्तार बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

हादसे में राजबली को गंभीर चोटें आईं। वहीं दूसरी बाइक पर सवार राजातालाब थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रितेश सिंह (30) भी घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हर्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल राजबली को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद रितेश को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *