वाराणसी में मौसम का हाल: कोहरे की चादर में छिप गया सूरज, कंपकंपाती ठंड में आग सेंकते नजर आए लोग; ठिठुरन बढ़ी

Varanasi weather update: Effect of fog remained for 18 hours, chill increased, normal life became disrupted.

आग सेंकते लोग
– फोटो : संवाद

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



 

पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में तेजी से बदलाव दर्ज किया गया है। 18 घंटे से अधिक कोहरे का असर रहा और सात घंटे से अधिक दृश्यता शून्य रही। कोहरे के कारण गंगा घाटों पर सन्नाटा पसरा रहा तो वहीं सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। शहर से लेकर गांव तक कोहरे के कारण आम जन जीवन अस्तव्यस्त रहा।

गुरुवार को भोर में चार बजे से ही घने कोहरे का असर दिखा वहीं शुक्रवार सुबह से ही ठंड रही जिससे लोग आग सेंकते नजर आए। गुरुवार को मौसम का सबसे घना और लंबा कोहरा था। मौसम विभाग की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार अगले छह दिनों तक कोहरा पड़ने के आसार हैं। बुधवार की शाम को पांच बजे से शुरू हुआ कोहरा मध्य रात्रि के बाद से बढ़ता ही चला गया। दोपहर में शहर से लेकर गांव तक इलाका कोहरे की जद में रहा। दोपहर में धूप निकलने के बाद कोहरा कम हुआ लेकिन शाम ढलते ही फिर से कोहरे का असर नजर आने लगा। पछुआ हवाओं ने सिहरन व गलन का अहसास भी कराया। आईएमडी के अनुसार अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस जो कि सामान्य से चार डिग्री कम और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा।

ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे

रोजाना गुलजार रहने वाले गंगा घाटों पर कोहरे का असर साफ नजर आया। कोहरे के कारण भोर में घाटों पर सन्नाटे जैसी स्थिति रही। दिन चढ़ने के साथ ही थोड़ी चहल-पहल बढ़ी। वहीं बच्चे भी ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे।

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *