वाराणसी में मोमोज को लेकर दो पक्षों में पथराव-मारपीट: विजईपुरा (कोनिया) बड़ी मस्जिद के पास बवाल, पुलिस-पीएसी के जवानों पर भीड़ का पथराव

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Varanasi
  • Stone Pelting And Fighting Between Two Parties Over Momos In Varanasi Uproar Near Vijaipura (Konia) Badi Masjid In Varanasi, Mob Pelted Stones At Police PAC Personnel.

वाराणसी25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आदमपुर में पीएसी जवानों पर पथराव के बाद पहुंचे एसीपी एस चिनप्पा। - Dainik Bhaskar

आदमपुर में पीएसी जवानों पर पथराव के बाद पहुंचे एसीपी एस चिनप्पा।

वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया-विजयीपुरा इलाके में मोमोज के स्टाल पर दो युवकों की कहासुनी हो गई। विवाद के बाद दोनों में मारपीट हो गई, आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तो दोनों के पक्ष से सैकड़ा भर लोग लामबंद हो गए। दोनों ओर से गाली गलौज के बीच पथराव होने लगा। त्योहार के लिए ड्यूटी पर लगे पीएसी जवानों ने पथराव रोकने की कोशिश की, भीड़ को नियंत्रित करना चाहा तो दोनों पक्ष पीएसी पर ही हमलावर हो गए। जवानों पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कुछ जवान चोटिल भी हो गए। हालांकि पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद दोनों पक्ष के लोग फरार हो गए।

विजईपुरा इलाके में घर के बाहर खड़े लोगों से पूछताछ करती पुलिस।

विजईपुरा इलाके में घर के बाहर खड़े लोगों से पूछताछ करती पुलिस।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *