वाराणसी3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वाराणसी में नगवां की ओर धूप खिलने के बावजूद गंगा में इतना भयानक धुंध है कि 100 मीटर आगे तक कुछ भी विजिबिल नहीं है।
वाराणसी में आज सुबह घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी घटकर 200 मीटर पर आ गई है। गंगा किनारे तो इतना भयानक धुंध है कि 100 मीटर दूर ही कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। इस वजह से सुबह-सुबह बनारस की बोटिंग भी प्रभावित हो रही है। सूर्य निकलने के बाद 2 घंटे बाद तक की भी यही स्थिति है। गंगा किनारे घाटों पर ठंडक इतनी ज्यादा है कि पंडा-पुराेहित अलाव जलाकर पूजा आदि विधियों को पूरा कर रहे हैं।
यह तस्वीर महेशनगर इलाके की है। गंगा किनारे अलाव का सहारा लेकर काम बैठा आदमी।
आज सुबह 7 बजे तक वाराणसी का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज