वाराणसी: भाजपा विधायक के गोदाम से निकला सामान चोरी, डीसीएम का तिरपाल काटकर घटना को दिया अंजाम

Goods stolen from BJP MLA warehouse incident carried out by cutting DCM tarpauli

डीसीएम का तिरपाल काटकर हुई चोरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी के काजीसराय में भाजपा विधायक के गोदाम से निकला सामान चोरी हो गया। डीसीएम का तिरपाल काटकर घटना को अंजाम दिया गया। सूचना पाकर पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बड़ागांव थानाध्यक्ष को जल्द ही घटना के खुलासे का निर्देश दिया।

रूपापुर में भाजपा के एक विधायक का गोदाम है। शिवपुर क्षेत्र के पिसौर गांव का रहने वाला लालू यादव गोदाम से टूथपेस्ट, तेल, च्यवनप्राश और अन्य सामान डीसीएम पर लादकर जौनपुर जा रहा था। लालू ने बताया कि वह डीसीएम ट्रक लेकर हरहुआ क्षेत्र में पहुंचा तो नींद आने लगी, फिर डीसीएम को काजीसराय स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ा करके सो गया।

सीसी कैमरे की फुटेज खंगाल रही पुलिस

अलसुबह करीब तीन बजे नींद खुली और वह नीचे उतरा तो चोरी की जानकारी हुई। लालू ने बताया कि लगभग दो लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है। समीप ही लगे सीसी कैमरे की फुटेज में एक वाहन दिखाई दिया, लेकिन उसका रजिस्ट्रेशन नंबर स्पष्ट नहीं हो सका।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *