वाराणसी: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा, राज्यपाल भी रहीं मौजूद

Vice President Jagdeep Dhankhar worshiped at Kashi Vishwanath temple, Governor was also present.

वाराणसी: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को वाराणसी पहुंच गए हैं। उपराष्ट्रपति अपराह्न 2:18 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे फिर शहर के लिए रवाना हुए। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। बता दें कि उपराष्ट्रपति भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के तीन दिवसीय 51वें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे। 

कंपनियों की कार्यपद्धति में सुधार पर होगा मंथन

कंपनी सचिवों के तीन दिवसीय अधिवेशन में शासन व तकनीक के जरिये सशक्त और सतत भविष्य से जुड़े अलग-अलग विषयों पर चर्चा की जाएगी। सात सत्र में कंपनियों की कार्यपद्धति में सुधार, नीतियों और रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कानूनों में बदलाव की गुंजाइश की संभावना तलाशी जाएगी। इसमें कानून व न्याय मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. राजीव मनी, नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक्स रिसर्च के चेयर प्रोफेसर डॉ. सीए महापात्रा, नीति आयोग के पूर्व सचिव युवेंद्र माथुर, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के चेयरमैन प्रवीण कुमार गुप्ता भी हिस्सा लेंगे। केन्या, बांग्लादेश, यूके सहित कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *