मो.इकराम/धनबाद. कोयले की राजधानी कहे जानेवाला झरिया इलाका आज वायु प्रदूषण की चपेट में हैं. यहां प्रदूषण की रफ्तार बढ़ने के साथ ही इस इलाके में रह रहे लोगों की उम्र तेजी से घट रही है. इस गंभीर मुद्दे पर यूथ कॉन्सेप्ट आगामी 14 दिसंबर को जन जागरूकता अभियान के तहतरन फ़ॉर क्लीन एयर का कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. इस कार्यक्रम में 5 हजार लोग झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ दौड़ लगाएंगे.
यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक मो. अख़लाक़ अहमद ने बताया कि यह दौड़ 14 दिसंबर की सुबह नेहरू पार्क से प्रारम्भ होगी और कतरास मोड आकर समाप्त होगी. उन्होंने बताया कि झरिया के चारों तरफ आउटसोर्सिंग के तहत कोयला की खुली खदानों में खनन कार्य चल रहा है. इसमें मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहे हैं. जला हुआ कोयला का राख ओवर बर्डेन के साथ शहर की घनी आबादी के नजदीक गिराया जा रहा है.
ऊंचाई पर सुखी राख गिरने के कारण धूल कण उड़ कर शहर में प्रदूषण फैला रहा है. इसके कारण यहां के निवासी गंभीर बिमारीयों के शिकार हो रहे हैं. प्रदूषण के कारण लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का ह्रास हो रहा है और लोग स्वांस संबंधित बिमारियां, अस्थमा, न्युमोकोनोसिस, टीवी, कैंसर, मानसिक तनाव जैसी बिमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. गर्भ में पल रहे अजन्मे बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं.
विधायक पूर्णिमा सिंह को भी आमंत्रण
यहां के लोगों की औसत उम्र भी कम हो रही है. यूथ कॉन्सेप्ट का एक प्रतिनिधि मंडल झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह से मिला एवं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. विधायक ने सहर्ष आमंत्रण स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में भाग लेने पर सहमति जताई. झरिया में वायु प्रदूषण की स्थिति का उल्लेख करते हुए उनसे इस मुद्दे को विधानसभा के पटल पर रखने की भी अपील की गई. इस पर झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह ने कहा कि उन्होंने पहले भी प्रदूषण के मुद्दे को विधानसभा में उठाती आई हैं. यह एक गंभीर मामला है, इसलिए झरिया में वायु प्रदूषण की स्थिति को झारखंड विधानसभा में पुनः उठाएंगे.
.
Tags: Air pollution, Dhanbad news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 16:55 IST