वाणिज्यिक कर विभाग की बिल्डर्स की तीन फर्म पर सर्च की कार्रवाई | Commercial Tax Department’s search action in alwar | Patrika News

वाणिज्यिक कर विभाग की ओर से एक बिल्डर की तीन फर्मों पर सर्च की कार्रवाई की अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) वाणिज्यिक कर विभाग रामलाल चौधरी के निर्देश पर सहायक आयुक्त 1 मुकेश दीक्षित के नेतृत्व में एक बिल्डर की तीन फर्मों के कई ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की गई।

वाणिज्यिक कर विभाग की ओर से एक बिल्डर की तीन फर्मों पर सर्च की कार्रवाई की अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) वाणिज्यिक कर विभाग रामलाल चौधरी के निर्देश पर सहायक आयुक्त 1 मुकेश दीक्षित के नेतृत्व में एक बिल्डर की तीन फर्मों के कई ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की गई।

कार्रवाई में 25 सदस्यों की टीम ने बिल्डर व अन्य फर्मों के डायरेक्टर के घरों व कार्यालय पर सर्च की। सर्च के दौरान बिल्डर ने मौके पर पर ही 8.63 लाख की आइटीसी रिवर्स की टीम ने जांच में पाया कि बिल्डर की ओर से बेचे गए दुकान व फ्लैट के बिल जारी नहीं किए गए थे।

साथ ही एक्जमंटेड सप्लाई के अनुपात में आइटीसी रिवर्स भी नहीं | की। फर्म की ओर से जांच के दौरान रिकॉर्ड पेश नहीं किए जाने के कारण बिल्डर को समन जारी कर रिकॉर्ड पेश करने के निर्देश दिए गए। सर्च कार्रवाई में सहायक आयुक्त मुकेश गौड़, बृजलाल मीणा, ज्ञानप्रकाश राय, सुधीर सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, अविनाश महर्षि आदि शामिल रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *