वाटरफॉल, टाइगर रिजर्व के बाद MP के इस शहर में अब वाटर स्पोर्ट्स का भी ले सकेंगे मजा

अनुज गौतम/सागर: बुंदेलखंड के सागर आने वाले सैलानियों को आकर्षित करने के लिए अब जल्द ही शहर की लाखा बंजारा झील में वाटर स्पोर्ट एक्टिविटी शुरू की जाएगी. इसको लेकर पर्यटन विभाग के द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं. जल्द ही यहां पर एक तकनीकी टीम भी आने वाली है, जो रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी जाएगी.

एक तरफ जहां टूरिस्ट वाइल्ड लाइफ का मजा लेने के लिए मध्य प्रदेश के सबसे बड़े वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व आते हैं, वहीं बीना नदी पर बना अद्भुत वाटरफॉल भी उनको खींच लाता हैं. अब लोग टाइगर रिजर्व जाएं या वॉटरफॉल इसके बीच वाटर स्पोर्ट एक्टिविटी का भी मजा ले सकेंगे. साथ ही राजघाट में भी रिसोर्ट का काम पर्यटन विभाग ने अपने हाथों में लिया है. वहीं, पुराने बस डिपो की डेढ़ एकड़ जगह में मोटेल का काम भी शुरू होने वाला है.

5 साल में हो गया सागर का बड़ा नाम
5 साल पहले तक पर्यटन की दृष्टि से सागर बहुत पिछड़ा हुआ था, लेकिन कुछ ही साल में जिस तरह से यहां पर पर्यटन की अपार संभावनाएं बढ़ी हैं, उसे देखते हुए शासन और प्रशासन दोनों ने इसमें रुचि दिखाई है. यही वजह है कि यहां पर बाघ पुनर्स्थापना प्रोजेक्ट के तहत टाइगर लाए गए और अभ्यारण से टाइगर रिजर्व घोषित किया गया. वहीं राहतगढ़ के वाटरफॉल का भी जीर्णोद्धार किया गया है. जिसके साथ ही राजघाट में 5 करोड़ की लागत से रिजॉर्ट और वोटिंग जैसी सुविधाएं देने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं.

मोटेल भी खुलेगा
शहर में पर्यटन विभाग एक मोटेल भी खोलने जा रहा है. शहर के पुराने सड़क परिवहन निगम के बस डिपो में डेढ़ एकड़ जमीन मोटेल के लिए आरक्षित की गई है. जल्द ही फाइनेंशियल बिड जारी होने के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा. पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश के द्वारा जिस तरह से यहां पर काम किया जा रहा है. आने वाले दिनों में इकोनॉमी से लेकर हर क्षेत्र में सागर का अपना अलग स्थान होगा.

Tags: Local18, Mp news, Sagar news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *