वसुंधरा राजे से शिवराज तक, किसे कहां से मिल सकता है टिकट, UP-MP-राजस्‍थान.. किस राज्‍य के लिए

नई दिल्‍ली : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में शुरू हुई. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक आवास पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक उच्चस्तरीय बैठक भी हुई. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही पार्टी की इस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, उत्तराखंड, गोवा, झारखंड, दिल्ली, त्रिपुरा, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर सहित अन्य कई राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 150 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर विचार मंथन चला.

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची आज शुक्रवार को जारी कर सकती है. बताया जा रहा है कि पार्टी की कोशिश है कि 10 मार्च तक 300 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए जाएं.

BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में क्या क्या हुआ … किस राज्य के लिए क्या रणनीति बनी… आइए आपको एक एक राज्य की डिटेल बताते हैं.

यूपी में क्‍या रणनीति
सहयोगी दलों के लिए 6 सीट छोड़ सकती है BJP
PM, रक्षा मंत्री समेत क़रीब 30 नामों पर लग सकती है मुहर
पश्चिमी यूपी की ज़्यादातर सीटों पर नाम फ़ाइनल

मध्य प्रदेश के लिए क्या रणनीति?
सभी 29 लोकसभा सीटों पर हुई चर्चा
छिंदवाड़ा सीट के लिए ख़ास रणनीति बनाई गई
शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से मिल सकता है टिकट
ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर से मिल सकता है टिकट
कुछ मौजूदा विधायकों को भी दिया जा सकता है टिकट

छत्तीसगढ़ के लिए क्या रणनीति?
लोकसभा की सभी 11 सीटों पर हुई चर्चा
चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है
दुर्ग सीट से विजय बघेल मिल सकता है मौक़ा
कई सीटों पर नए प्रत्याशियों को मिल सकता है टिकट
दो महिला उम्मीदवारों को भी मिल सकता है मौक़ा

वसुंधरा राजे से शिवराज तक, किसे कहां से मिल सकता है टिकट, UP-MP-राजस्‍थान.. किस राज्‍य के लिए BJP की क्‍या रणनीति?

झारखंड के लिए क्या रणनीति?
केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा को मिल सकता है टिकट
मौजूदा सांसद निशिकांत दुबे को फिर मिल सकता है टिकट
गीता कोड़ा को भी मिल सकता है टिकट

किस प्रदेश के लिए क्या रणनीति?
दिल्ली की दो सीटों पर हुई चर्चा
राजस्थान में वसुंधरा राजे या उनके बेटे को मिल सकता है टिकट
गोवा में केन्द्रीय मंत्री श्रीपद नायक को मिल सकता है टिकट
केरल में 5 से 6 उम्मीदवारों के नाम की हो सकती है घोषणा

Tags: Chhattisagrh news, Madhya pradesh news, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *