वसीम अकरम ने चौंकाया, पाकिस्तान नहीं बल्कि इस टीम का कोच बनना चाहते हैं

वसीम अकरम ने चौंकाया, पाकिस्तान नहीं बल्कि इस टीम का कोच बनना चाहते हैं

Wasim Akram on coaching choice, पाकिस्तान के दिग्गज वसीम ने किया हैरान

Wasim Akram: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने एक बार फिर फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. दरअसल, स्पोर्ट्सक्रीड़ा के साथ बात करते हुए अकरम ने एक ऐसे सवाल का जवाब दिया है जिसने फैन्स को चौंका दिया है. दरअसल, इंटरव्यू के दौरान वसीम से पूछा गया कि आप पाकिस्तान (Pakistan Coach) के कोच बनना पसंद करेंगे या फिर ऑस्ट्रेलिया (Auctralia cricket team Coach) के लिए कोचिंग करना. इस सवाल पर वसीम ने सीधे तौर पर जवाब दिया और पाकिस्तान के फैन्स को चौंकाते हुए ऑस्ट्रेलिया के नाम लिया. स्विंग ऑफ सुल्तान के नाम से विख्यात वसीम ने अपने इस जवाब को लेकर आगे बात की और कहा कि, “अगर मुझे विकल्प मिलता है तो मैं ऑस्ट्रेलिया को चुनूंगा, मेरी पत्नी की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए कि दबाव कम होगा और मैं अपना काम खुले तौर पर कर पाउंगा.” बता दें कि वसीम अकरम की दूसरी वाइफ का नाम  शनीरा थॉम्पसन है जो ऑस्ट्रेलिया से ही हैं. 

यह भी पढ़ें

इसके अलावा वसीम ने गेंदबाजों को लेकर भी एक खास बात इंटरव्यू के दौरान कही. खासकर गेंदबाज पहले ही ओवर से ‘राउंड द विकेट’ गेंदबाजी करना शुरू कर देते हैं. उस बारे में बात करते हुए वसीम ने कहा, “लेफ्ट ऑर्म बॉलर ‘ओवर द विकेट’ शुरू करें और ‘राउंड द विकेट’ तब गेंदबाजी करे जब पिच से आपको मदद नहीं मिल रीह है. आज कल तो पहले ही गेंद से बॉलर ‘राउंड द विकेट’ गेंदबाजी करना शुरू कर देते हैं. पहले आप अपनी गेंदबाजी को नॉर्मल अंदाज में शुरूआत करें और जब आपको लगे कि आपको मदद नहीं मिल रही है तब आप जाकर ‘राउंड द विकेट’ गेंदबाजी कर सकते हैं.”

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर और वकार यूनिस में कौन था सबसे खतरनाक गेंदबाज ? वसीम अकरम ने दिया जवाब

वहीं, इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आपको एक्टिंग और कमेंट्री में से किसी एक को चुनना पड़े तो वो क्या होगा. इसपर वसीम अकरम ने एक्टिंग को चुना. वसीम ने कहा कि, कमेंट्री में आपको 9 से 10 घंटे लगातार बोलना पड़ता है जो काफी मुश्किल है. इसलिए मैं एक्टिंग को चुनूंगा.

वसीम अकरम ने IPL 2010 में KKR के साथ अपना कोचिंग कार्यकाल शुरू किया था. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने केकेआर के साथ अपने समय के दौरान उमेश यादव और मोहम्मद शमी को बेहतर गेंदबाज बनाने में मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके अलावा अकरम ने पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाजी कोच के रूप में साल 2010 में काम किया था.  अकरम ने 2016 और 2017 सीज़न के लिए पीएसएल टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड के निदेशक और गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम किया है. वर्तमान में, वसीम पीएसएल टीम कराची किंग्स के निदेशक और गेंदबाजी कोच के रूप में कार्यरत हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *