3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उत्तरकाशी टनल से मजदूरों को निकालने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन को विदेशी मीडिया कवरेज दे रहा है।
उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 41 मजदूर 17 दिनों से फंसे हैं। उन्हें रेस्क्यू करने की कोशिशें जारी है। मजदूरों के रेस्क्यू की खबरें सरहद पार भी सुर्खियां बटोर रही हैं। हमारे पड़ोसी देशों पाकिस्तान के अलावा अमेरिका, ब्रिटिश मीडिया भी टनल में फंसे हुए मजदूरों को कवरेज दे रहा है।
BBC (ब्रिटेन)
BBC के मुताबिक- भारतीय रेस्क्यू टीम को बड़ी कामयाबी मिलीटीम फंसे हुए मजदूरों के करीब पहुंच गई है। रैट माइनर्स 800MM के पाइप में घुसकर ड्रिलिंग की। सुरंग के अंदर 41 मजदूर फंसे हुए हैं। इन तक पहुंचने के लिए पाइप बिछाने का काम पूरा हो चुका है, लेकिन उन्हें बाहर निकालने में कुछ समय लग सकता है। अधिकारियों का कहना है कि मजदूरों को बाहर निकलने के लिए माइक्रो टनल बनाई गई है। इसके अंदर स्ट्रेचर भेजे जाएंगे। इनमें रस्सी बंधी होगी। फंसे हुए लोग स्ट्रेचर पर लेट जाएंगे और बचावकर्मी रस्सी खींटकर उन्हें एक-एक करके सुरंग से बाहर निकालेंगे। लोगों को बाहर निकाले जाने के बाद, उन्हें स्टैंडबाय पर रखी गई एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल में ले जाया जाएगा।

अल जजीरा (कतर)
अल जजीरा ने लिखा- उत्तराखंड में 41 मजदूरों को ‘जल्द’ बचाया जाएगा। 12 नवंबर को 4.5 किमी (2.8 मील) लंबी सुरंग के ढहने के बाद से मजदूर यहां फंसे हुए हैं। यह प्रोजेक्ट मोदी सरकार के चारधाम रोड प्रोजेक्ट का हिस्सा है। फंसे हुए मजदूर रेस्क्यू करने पहुंचे लोगों की आवाज सुन पा रहे हैं।

न्यूयॉर्क टाइम्स (अमेरिका)
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी खबर में लिखा- 16 दिन बाद भारतीय रेस्क्यू टीम टनल में फंसे मजदूरों तक पहुंची। बार-बार आई तकनीकी परेशानियों के बाद, भारतीय रेस्क्यू टीम मैन्युअल ड्रिलिंग करके मजदूरों तक पहुंची।

डॉन (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के सबसे बड़े अंग्रेजी अखबार ‘द डॉन’ ने लिखा- भारतीय बचावकर्मी सुरंग में फंसे 41 लोगों को बाहर निकालने के कगार पर हैं। जल्द उन्हें निकाला जाएगा।

द गार्डियन (जर्मनी)
द गार्डियन ने अपनी खबर में लिखा- रेस्क्यू टीम एक-एक करके 41 मजदूरों को निकाल लेगी।

वॉशिंगटन पोस्ट और CNN (अमेरिका)
वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा- टनल में फंसे 41 मजदूरों को जल्द रेस्क्यू किया जाएगा। CNN ने लिखा- रेस्क्यू टीम ड्रिलिंग करते हुए मजदूरों तक पहुंच गई है। जल्द उन्हें बाहर निकाला जाएगा।


साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (चीन)
चीनी मीडिया साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने लिखा- हिमालयन टनल में फंसे मजदूरों तक पहुंचे की फाइनल स्टेज पर पहुंची भारतीय रेस्क्यू टीम।

रॉयटर्स (ब्रिटेश न्यूज एजेंसी)
रॉयटर्स के मुताबिक, खुदाई के बाद मजदूरों तक पहुंची भारतीय रेस्क्यू टीम, मजदूरों को जल्द निकालेगी।
