वर्ल्ड चैपियन इंग्लैंड विश्व कप से बाहर! क्या सारी उम्मीदें भारत ने कर दी खत्म

नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने गजब का खेल दिखाया है. लगातार 6 के छह मैच जीतकर भारत ने जीत का छक्का लगाया है. वहीं मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड का हार हद से ज्यादा बेहाल हो गया है. भारतीय टीम के खिलाफ बुरी तरह से पिटने वाली टीम के सेमीफाइनल की उम्मीद खत्म ही हो गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली है.

घर पर खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को भारत ने एकतरफा मुकाबले में हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के 87 रन की बदौलत 9 विकेट पर 229 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लिश टीम महज 129 रन पर ही सिमट गई. कुलदीप यादव ने भी दो बल्लेबाजों को वापसी का टिकट थमाया.

इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर
भारतीय टीम के हाथों 29 अक्टूबर को मिली करारी हार के बाद अब इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में सफर लगभग खत्म हो चुका है. अंक तालिका पर नजर डाले तो भारत एक तरफ जहां 6 में से 6 मैच जीतकर टॉप पर है वहीं इंग्लैंड 6 मैच खेलन के बाद सिर्फ 1 ही जीत हासिल कर पाया है. अब यहां से आगे बचे हुए अगर 3 मुकाबले इंग्लिश टीम जीत भी लेती है फिर भी उसके 8 अंक ही हो पाएंगे. ऐसे में सेमीफाइनल में जाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.

इस वक्त जो दो टीमें टॉप चार में है उसमें से दो टीमों ने 4-4 मैच जीते हैं. भारत के पास 6 जीत है तो साउथ अफ्रीका ने 5 मुकाबले जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खाते में 4-4 जीत है. इंग्लैंड को अभी ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के साथ खेलना है. बांग्लादेश का सफर भी वर्ल्ड कप में खत्म ही माना जा सकता है. टीम को 6 मैच खेलकर 1 ही जीत मिली है.

Tags: India vs Engalnd, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *