अभिषेक तिवारी, दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं, दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो अरुण जेटली स्टेडियम में वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को होगा, और इससे पहले दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में कई सारे बदलाव किए गए हैं. पूरे स्टेडियम में नया पेंट, नई कुर्सियां, शौचालयों में बढ़ाई गई सुविधाएं इसका सबूत है कि इस बार के विश्वकप के लिए स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है.
स्टेडियम में 37,000 नई कुर्सियां लगी
अध्यक्ष रोहन जेटली के नेतृत्व में 45 दिनों में स्टेडियम का रंगरूप बदल दिया गया है. इसमें कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है. स्टेडियम में हरी, नारंगी और नीले रंग की 37 हजार नई कुर्सियां लगाई गई हैं. ईस्ट और नॉर्थ एंड के सबसे ऊपर वाले तल पर हरी कुर्सियों के बीच सफेद कुर्सियों से ‘डीडीसीए’ बनाया गया है, जो स्टेडियम को नया लुक दे रहा है.
सिर्फ तीन पिच का किया जाएगा उपयोग
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 9 पिच मौजूद हैं, लेकिन वर्ल्ड कप के लिए केवल 3 पिचों का उपयोग किया जाएगा, जबकि बाकी पिचें अभ्यास के लिए रखी जाएंगी. वर्षा के समय में मैदान को गीला होने से बचाने के लिए नए उपकरण और कवर खरीदे गए हैं, और नए सुपर सोपर्स की मदद से 15 मिनट में जल निकासी की उचित व्यवस्था भी की गई है. वाटरप्रूफिंग का काम किया गया है और मीडिया बॉक्स, आतिथ्य बॉक्स में नए एसी भी लगा दिए गए हैं. फसाद लाइटों को बदल दिया गया है, जिससे स्टेडियम में रात में जगमगाता नजर आएगा.
स्टेडियम में मिलेगी ये सभी सुविधाएं
स्टेडियम के नवीनीकरण के दौरान कुल 58 शौचालय बनाए गए हैं. महिलाओं की सुविधा के लिए शौचालयों में सेनेटरी नैपकिन व डायपर की डिस्पेंसिंग मशीनों लगाई गई हैं. कपड़े बदलने व ब्रेस्टफीडिंग के लिए भी अलग से कमरे बनाए गए हैं. दिव्यांग जनों की सहूलियत के लिए विशेष प्रकार के शौचालय बनाए हैं.
.
Tags: Cricket news, Cricket world cup, Local18, Local18 World Cup
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 21:30 IST