नई दिल्ली. भारतीय टेस्ट टीम के कुछ खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारत ‘ए’ के इस देश के दौरे पर कुछ मैचों में खेल सकते हैं. भारत ‘ए’ टीम इस दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी. इस मुकाबले में वर्ल्ड कप में 1 मुकाबला खेलने वाले दिग्गज स्पिनर के खेलने की उम्मीद जताई जा रही है. माना जा रहा है कि पूर्व टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे को भी टीम में शामिल किया जा सकता है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अक्सर मुख्य टीम के विदेशी दौरे से पहले ए टीम (या आयु वर्ग की टीम) का दौरा उस देश में कराता रहा है लेकिन वनडे विश्व कप पर ध्यान देने के कारण पिछले साल बांग्लादेश के दौरे के बाद इसे रोक दिया गया था. घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अगले दो महीने में पांच से छह लिस्ट ए मैचों में अपनी प्रतिभा को साबित करने का मौका मिलेगा.
भारतीय ‘ए’ टीम दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों (चार दिवसीय) की श्रृंखला खेलेगी. इसके बाद इंग्लैंड के भारत दौरे से पहले जनवरी में ‘इंग्लैंड लायन्स (ए टीम)’ की टीम के खिलाफ दो या तीन मैचों की श्रृंखला का आयोजन हो सकता है.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘ हां, अगले महीने भारत ‘ए’ और दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के बीच तीन चार दिवसीय टेस्ट हैं. उसके लिए टीम की घोषणा कुछ दिनों में कर दी जाएगी. मुख्य टीम का सेंचुरियन (26 से 30 दिसंबर) और केप टाउन (तीन से सात जनवरी) में होने वाले दो टेस्ट मैचों से पहले लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकांश युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ सीनियर खिलाड़ी भी वहां मौजूद रहेंगे. इससे इन खिलाड़ियों को परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने का मौका मिलेगा.’’
अभिमन्यु ईश्वरन, बी साई सुदर्शन, यश ढुल, कोना भरत, उपेन्द्र यादव और सौरभ कुमार निश्चित रूप से इस योजना में शामिल होंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन और जयदेव उनादकट जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जायेगा? इन खिलाड़ियों को इस मुकाबले से दक्षिण अफ्रीका की चुनौती के अनुरूप खुद को ढालने के लिए कम से कम एक चार दिवसीय मुकाबला खेलने का मौका मिल सकता है.
.
Tags: Ajinkya Rahane, India vs South Africa, R ashwin, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 20:27 IST