नई दिल्ली. भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब तक जमकर चौकों छक्कों की बरसात हुई है. टीम इंडिया ने अब तक गजब का खेल दिखाया है. एक मात्र भारत ही टूर्नामेंट में टीम है जिसने सारे मुकाबले जीते हैं. टीम इंडिया का सामना फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होना है जिसमें एक ऐसा खिलाड़ी है जो सिर्फ चौके छक्कों से टूर्नामेंट की एक पारी में शतक जमा चुका है.
टीम इंडिया का धुंआधार खेल तो सबने देखा है और कप्तान रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मजा सबने उठाया. उनके नाम इस विश्व कप के सबसे विस्फोटक ओपनर की लिस्ट में शामिल है लेकिन उन खूंखार बैटर में नाम शामिल नहीं जो सिर्फ चौको छक्कों से 100 रन से ज्यादा बना चुके हैं. कमाल की बात यह है कि जिन चार बैटर ने एक पारी में सिर्फ बड़े शॉट्स से शतक ठोका है उसमें से तीन फाइनल में खेलने उतरेंगे.
1 पारी में सिर्फ चौकों- छक्कों से शतक
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल की अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई दोहरे शतक की पारी को हमेशा ही विश्व कप इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में गिना जाएगा. 201 रन की नाबाद पारी के दौरान 21 चौके और 10 छक्के मारे थे. 144 रन इस खूंखार बैटर ने सिर्फ चौके और छक्के से बना डाले थे. दूसरे स्थान पर मिचेल मार्श का नाम है जो बांग्लादेश के खिलाफ बरसे थे. 17 चौके और 9 छक्के जमाते हुए सिर्फ बड़े शॉट्स से 122 रन बना डाले थे.
तीसेर नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड वार्नर का नाम आता है. पाकिस्तान के खिलाफ इस धुरंधर ने 14 चौके और 9 छक्के जमाते हुए सिर्फ बड़े शॉट्स के दम पर 110 रन ठोक डाले थे. साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक ने इस विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 174 रन की पारी के दौरान सिर्फ चौके और छक्के की मदद से 102 रन बना डाले थे.
.
Tags: David warner, Glenn Maxwell, Mitchell Marsh, Quinton de Kock, Rohit sharma, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 18:55 IST