वर्ल्‍डकप 2023 : 10 में से सात कप्‍तान 30+ के, जानें कौन है सबसे युवा कैप्टन

हाइलाइट्स

नीदरलैंड्स के एडवर्ड्स है टूर्नामेंट के सबसे युवा कप्‍तान
एड्वर्ड्स, शाहिदी और बाबर की उम्र है 30 वर्ष से कम
वर्ल्‍डकप 2023 के सबसे उम्रदराज कप्‍तान हशाकिब अल हसन

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप-2023 के लिए स्‍टेज तैयार है. 5 अक्‍टूबर को टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा. वर्ल्‍डकप के लिए ज्‍यादातर टीमों ने कप्‍तान तय करने में अनुभव को तरजीह दी है. यही कारण है कि वर्ल्‍डकप 2023 के 10 कप्‍तानों में से सात की उम्र 30 वर्ष से अधिक है. तीन कप्‍तान ही 30 वर्ष से कम उम्र के हैं, जिसमें अफगानिस्‍तान के कप्‍तान हशमतुल्‍लाह शाहिदी, पाकिस्‍तान के बाबर आजम और नीदरलैंड्स के स्‍कॉट एडवर्ड्स शामिल हैं.

माना जा रहा है कि विश्‍व क्रिकेट के धाकड़ बैटरों में शुमार, भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा, ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर व मिचेल स्‍टार्क, बांग्‍लादेश के शाकिब अल हसन और न्‍यूजीलैंड के केन विलियमसन का यह आखिरी वर्ल्‍डकप होगा. ये सभी खिलाड़ी 32 वर्ष से अधिक उम्र में हो चुके हैं.

क्‍या विराट के ‘विराट’ रिकॉर्ड का गवाह बनेगा WC-2023, उम्‍मीदें इसलिए कम

इस वर्ल्‍डकप के सबसे कम उम्र के कप्‍तान नीदरलैंड्स के स्‍कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) हैं जिनकी उम्र 27 वर्ष से कुछ अधिक है. अफगानिस्‍तान के हशमतुल्‍लाह शाहिदी और पाकिस्‍तान के बाबर आजम का स्‍थान इसके बाद आता है. शाहिदी 28 वर्ष 329 दिन के हैं जबकि बाबर आजम की उम्र इससे कुछ अधिक यानी 28 साल 349 दिन है. 15 अक्‍टूबर को जन्‍मे बाबर, वर्ल्‍डकप 2023 के दौरान ही बर्थडे मनाएंगे.

WC :जब टीम इंडिया के लिए इज्‍जत का सवाल थी जीत, एक खिलाड़ी ने किया था ‘कमाल’

इस वर्ल्‍डकप के सबसे उम्रदराज कप्‍तान बांग्‍लादेश के शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) हैं जिनकी उम्र 36 वर्ष, 189 दिन है. इसी तरह इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर 33 वर्ष, ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान 30 वर्ष, भारत के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 36 वर्ष (36 वर्ष, 152 दिन), दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान तेंबा बावुमा 33 वर्ष, श्रीलंका के कप्‍तान दासुन शनाका 32 वर्ष और न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन 33 वर्ष के हैं.

WC 2023: हारिस रऊफ का ऐलान, ‘सेमीफाइनल की टीमें पता नहीं लेकिन फाइनल खेलेगा पाकिस्‍तान’

इस वर्ल्‍डकप के सबसे कम उम्र के कप्‍तान एडवर्ड्स की बात करें तो वे विकेटकीपर और बल्‍लेबाज हैं. 38 वनडे मैचों में उन्‍होंने 40.40 के औसत से 1212 रन बनाए हैं जिसमें 13 अर्धशतक हैं. दूसरी ओर, वर्ल्‍डकप-2023 के सबसे अधिक उम्र के कप्‍तान शाकिब अल हसन ने 240 वनडे मैचों में 37.67 के औसत से 7384 रन (पांच शतक) बनाने के अलावा 29.32 के औसत से 308 विकेट लिए हैं. शाकिब ऐसे एकमात्र ऑलराउंडर हैं जिन्‍होंने एक वर्ल्‍डकप में 600+ रन बनाने के अलावा 10+ विकेट भी लिए हैं. उन्‍होंने वर्ल्‍डकप 2019 में यह कारनामा किया था.

Tags: Cricket news, Jos Buttler, Rohit sharma, Shakib Al Hasan, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *