मुंबई. अनंत अंबानी ने जानवरों के लिए रिहैबिलिटेशन ‘वनतारा’ की शुरुआत की है. अनंत अंबानी की इस शानदार पहल के लिए अनंत अंबानी की काफी तारीफ हो रही है. बीते रोज करण जौहर ने इस शानदार पहल की जमकर तारीफ करते हुए लंबा-चौंड़ा इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा था. इस पहल की बॉलीवुड सितारों ने भी खूब तारीफ की है. इसी क्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर ने भी इस कदम का स्वागत करते हुए जमकर सराहना की है. इतना ही नहीं अनुषा दांडेकर ने वनतारा की तारीफ करते हुए एक भावुक करने वाली कहानी भी शेयर की है.
जिसमें अनुषा ने बताया कि कैसे एक अंधे हाथी की जिंदगी पूरी तरह बदल गई. अनुषा दांडेकर ने इसको लेकर एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा है. जिसमें अनुषा बताती हैं, ‘रिलायंस इंडस्ट्री ने हाल ही में वनतारा नाम के सेंटर की शुरुआत की है. वनतारा के जरिए जानवरों को रेस्क्यू किया जाएगा. साथ ही हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहा है. जानवरों के इलाज के लिए भी बेहतर सुविधाएं मुहैया करा रहा है.
वनतारा की मदद से ही टार्जन नाम के हाथी की आंखों की रोशनी लौट आई है. बीते दिनों जंगल में एक हाथी की आंखों की रोशनी चली गई. जीते-जी ही इस हाथी की दुनिया उजड़ गई. लेकिन वनतारा के एनिमल डॉक्टर्स की एक टीम ने उसकी सर्जरी की और सौभाग्य से सफल रही. अब हाथी की खोई हुई रोशनी वापस लौट आई है. अब ये टार्जन नाम का हाथी इस रंगीन दुनिया का अपनी आंखों से दीदार कर सकेगा.’
बॉलीवुड सितारों ने इस पहल की जमकर की तारीफ
अनंत अंबानी की वनतारा नाम की पहल का बॉलीवुड सितारों ने जमकर स्वागत किया है. वनतारा को लेकर बीते रोज करण जौहर ने भी अपनी पोस्ट में जिक्र किया था. जिसमें करण जौहर ने इस पहल को जानवरों के लिए वरदान बताया था. करण जौहर के साथ बॉलीवुड के कई सितारों ने इस पहल की सराहना की थी. करीना कपूर ने भी इस पहल का तारीफ करते हुए लिखा, ‘वनतारा ने करीब 200 हाथियों को रेस्क्यू कर उनका इलाज किया है. साथ ही उनकी जिंदगी बेहतर की है. सभी जानवरों के लिए ये पहल एक वरदान साबित होने वाली है.’ बता दें कि वनतारा भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के जानवरों के लिए काम करने वाला है.
.
Tags: Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 23:53 IST