Wasim Akram on ODI cricket: भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल (Indian Cricket Team) में हार का सामना करना पड़ा. भले ही इस बार का वर्ल्ड कप (World Cup 2023) काफी रोमांचक रहा लेकिन पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट को बोरिंग बता दिया है. वसीम का मानना है कि अब समय आ गया है कि वनडे क्रिकेट में बदलाव हो. दरअसल, कुछ दिन पहले वकार यूनुस ने भी सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर वनडे में बदलाव करने के सुझाव दिए थे. वकार ने पोस्ट में लिखा था कि, “ODI क्रिकेट बैटर्स के मुफीद है. ICC से अपील करता हूं कि पारी की शुरुआत 2 नई गेंदों से कराए. 30 ओवर के बाद एक गेंद को हटा लें. दूसरी गेंद से खेल को जारी रखें. आखिरी में वह गेंद 35 ओवर ही पुरानी होगी और हमें पारी के आखिरी में कुछ रिवर्स स्विंग (Reverse Swing) देखने को मिलेगी. प्लीज, रिवर्स स्विंग की कला को बचा लिजिए”. वकार का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वहीं, अब ‘स्विंग के सुल्तान’ वसीम अकरम ने भी वनडे क्रिकेट में बदलाव को लेकर बात की है. ASports के साथ बात करते हुए वसीम अकरम ने अपनी बात रखी और कहा कि अब वनडे क्रिकेट बोरिंग लगने लगा है.
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें: IND vs AUS T20 Series: सूर्यकुमार यादव होंगे टीम इंडिया के कप्तान, रिंकू सिंह, ऋतुराज समेत खिलाड़ियों को भी मिली जगह
वसीम ने कहा कि, “वनडे को रोमांचक बनाना अब बेहद ही जरूरी है, जिससे युवा क्रिकेटर भी वनडे खेलने की ओर आकर्षित हों. वसीम वे कहा कि, 50-50 ओवर अब ज्यादा लंबा हो गया है और बोरिंग भी लगने लगा है. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने वनडे को आज के युग के साथ चलने की जरूरत है”. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम ने आगे कहा कि, “वनडे को यदि आप 40, 40 ओवर का करेंगे तो यह काफी रोमांचक हो जाएगा. स्पॉन्सरशिप को भी फायदा मिलेगा. 8 ओवर प्रति गेंदबाज..मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट को बचाना है तो आईसीसी को इसके बारे में सोचना होगा और तब्दीली तो करनी ही होगी. आप देखिए अब वनडे क्रिकेट लंबा लगने लगे हैं. 10 ओवर से लेकर 40 ओवर तक मैच काफी बोरिंग लगता है. आईसीसी को इसके बारे में सोचनी होगी.”
वसीम ने आगे ये भी कहा, “आज कल के समय में लोगों के पास ज्यादा समय नहीं है. वो इतना लंबा क्रिकेट नहीं देखना चाहते हैं. आपको पास टेस्ट क्रिकेट है जिसे लोग पसंद करते हैं लेकिन टी-20 के आने से वनडे क्रिकेट में फर्क पड़ा है. ‘ इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोईन खान ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि, देखिए अभी हमने एशिया कप में भी देखा, फैन्स ज्यादा मैच देखने नहीं पहुंचे थे. बहुत कम थे. ऐसे में यकीनन वनडे क्रिकेट को नुकसान हो रहा है.”