प्रयागराज2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आज भोर से श्रद्धालु संगम के किनारे पहुंचने लगे।
आज बुधवार को वंसत पंचमी का पर्व है। प्रयागराज के संगम तट पर चल रहे माघ मेला का यह चाैथ मुख्य स्नान पर्व है। मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की धारा में भाेर से ही श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। देश-विदेशी से श्रद्धालु संगम पर पहुंचे हैं। यहां स्नान के लिए 12 स्नान घाट बनाए गए हैं।
पांटून पुल से इस तरह भीड़ संगम की तरफ बढ़ती रही।
शुभ योग में साधु संत, कल्पवासी समेत श्रद्धालु पीला वस्त्र