वंदे भारत से सफर करने को हो जाएं तैयार, अब सिर्फ 7.30 घंटे में पटना से लखनऊ

गौरव सिंह/भोजपुर: वंदे भारत के स्वागत को आरा जंक्शन और भोजपुरवासी तैयार है. आज सुबह आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से 22345/46 पटना – लखनऊ वाया अयोध्या वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. केसरिया रंग के नए कलेवर में सजी आधुनिक सेमी हाई स्पीड वंदे भारत 7.30 घंटे में पटना से लखनऊ की दूरी तय करेगी. मंगलवार को उ‌द्घाटन कार्यक्रम के दिन यह ट्रेन पटना से 9.15बजे खुलेगी, जो आरा 10.15 बजे पहुंचेगी. इसके बाद नियमित परिचालन अगले दिन से होगा. आरा से लखनऊ जाने के क्रम मे इसका ठहराव दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, वाराणसी व अयोध्या है.

आरा जंक्शन पर प्रधानमंत्री के संबोधन का होगा प्रसारण
आरा जंक्शन पर प्रधानमंत्री के संबोधन का प्रसारण भी होगा. आरा के सांसद आर के सिंह वंदे भारत को आरा में हरी झंडी दिखायेंगे. कार्यक्रम को लेकर जंक्शन को सजा दिया गया है. जंक्शन पर यह कार्यक्रम प्लेटफ़ॉर्म संख्या चार पर होगा. एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने की व्यवस्था की गई है.

बता दें कि पटना से वंदे भारत ट्रेन सुबह 6.05 बजे हर रोज खुलेगी. जो आरा जंक्शन 6.43 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन लखनऊ दोपहर 2.45 बजे पहुंचेगी. वही लखनऊ से पटना के लिए3.30 बजे खुलेगी. वहीं आरा 10.35 बजे पहुंचकर पटना में 11.45 बजे यात्रा समाप्त करेगी. इस ट्रेन में कुर्सी यान और एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच लगे हैं.

नवनिर्मित वाशिंग पिट कॉम्पलेक्स का होगा लोकार्पण
आरा जंक्शन पर नवनिर्मित रेक अनुरक्षण के लिए बने वाशिंग पिट और एक स्टेशन एक उत्पाद सस्टॉल का लोकार्पण मंगलवार को प्रधानमंत्री वर्चुअल करेंगे. लोकार्पण के बाद आरा वासियों को नवनिर्मित वाशिंग पिट कॉम्पलेक्स और एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल की भी सौगात मिलने जा रही है.

ट्रायल करा कर भूला रेलवे…बिहार के इस बड़े स्टेशन पर नहीं रुकेगी वंदे भारत ट्रेन

बता दें कि वाशिंग पिट से अभी साउथ बिहार एक्सप्रेस का रखरखाव हो रहा है और निकट भविष्य में अन्य महानगरों के लिए ट्रेनें भी चलेंगी. वहीं एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल पर भोजपुर क्षेत्र के चिर परिचित उत्पादों का डिस्प्ले और बिक्री की जाएगी.

Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18, Vande bharat, Vande Bharat Trains

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *