वंदे भारत और राजधानी से सफर कर सकेंगे आरावासी! इस दिन से चलेगी ट्रेन

गौरव सिंह/भोजपुर. दिल्ली से दीपावली और छठ महापर्व पर आने वाले बिहारियों के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. वंदे भारत और राजधानी जैसे महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव आरा में होगा. यात्री दिल्ली से बिहार और बिहार से दिल्ली कुछ दिनों के लिए वंदे भारत और राजधानी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे. आरा जंक्शन पर राजधानी के ठहराव की मांग लंबे समय से हो रही है. नवंबर में पर्व के दौरान कुछ ही दिनों के लिए सही, आरा वासियों की यह इच्छा पूरी होने वाली है.

छठ पर्व को लेकर रेलवे ने दिल्ली से पटना तक स्पेशल बंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है. दोनों ट्रेनों का ठहराव आरा और बक्सर में दिया गया है. एक-दो दिनों में इन ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो जाएगी. हाजीपुर रेलवे जोन के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना और नई दिल्ली के बीच 02252-02251 वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस और 02250 / 02249 नई दिल्ली-पटना नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन किया जायेगा.

बंदे भारत इस दिन पहुंचेगी आरा
बंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 11, 14 और 16 नवंबर को सुबह 7.25 बजे खुलकर शाम 6.08 मिनट बजे आरा रुकते हुए उसी दिन शाम सात बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 02251 वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 12, 15 और 17 नवंबर को पटना से सुबह 7.30 बजे खुलकर 8.28 बजे आरा उसी दिन शाम सात बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का शेड्यूल
नई दिल्ली – पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी सं. 02250 नई दिल्ली पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से 10, 13, 15 और 17 नवंबर को शाम 7:10 बजे खुलकर सुबह 6.35 बजे आरा रुकते हुए 7.30 बजे पटना जं पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02249 पटना, नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पटना से दिनांक 11, 14, 16 व 18 नवंबर को पटना से सुबह 9 बजे खुलकर 9.40 बजे आरा रूकते हुए उसी दिन रात्रि नौ बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इससे यात्रियों को काफी लाभ होगा. खास कर आरा और पटना के यात्रियों को छठ में घर आने में सुविधा होगी.

Tags: Bhojpur news, Bihar News, Indian railway, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *