लौह अयस्क खदान क्षेत्र में चट्टान के ढहने से दो मजदूरों की मौत, दो अन्य की तलाश जारी

rock collapse

प्रतिरूप फोटो

Creative Common

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि आज दोपहर किरंदुलथाना क्षेत्र में एनएमडीसी के स्क्रीनिंग प्लांट-तीन विस्तार परियोजना के एक हिस्से में 14 श्रमिक एक ‘रिटेनिंग’ दीवार के निर्माण कार्य में लगे हुए थे, इसी दौरान एक बड़े चट्टान का हिस्सा ढह गया और चार मजदूर उसके नीचे दब गए।

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) के लौह अयस्क खदान क्षेत्र में चट्टान के ढहने से उसके नीचे दबकर दो श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दो अन्य श्रमिकों के मलबे में फंसे होने की सूचना है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि आज दोपहर किरंदुलथाना क्षेत्र में एनएमडीसी के स्क्रीनिंग प्लांट-तीन विस्तार परियोजना के एक हिस्से में 14 श्रमिक एक ‘रिटेनिंग’ दीवार के निर्माण कार्य में लगे हुए थे, इसी दौरान एक बड़े चट्टान का हिस्सा ढह गया और चार मजदूर उसके नीचे दब गए। राय ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल को रवाना किया गया तथा बचाव कार्य शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक दो श्रमिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। उनके मुताबिक घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *