सत्यम कुमार/भागलपुर : आपने मशरूम के कई वैरायटी का स्वाद लिया होगा. जिसमें ऑयस्टर, बटन और पुआल मशरूम शामिल होंगे. क्या कभी आपने गुलाबी ऑयस्टर मशरूम का स्वाद चखा है? अब जिले में इसका स्वाद भी लोग ले पाएंगे. दरअसल, भागलपुर के सबौर के खनकिता की रहने वाली मशरूम दीदी के नाम से मशहूर स्वर्ण संध्या भारती ने गुलाबी मशरूम का उत्पादन शुरू किया है. यह सफेद मशरूम की तुलना में अधिक कमाई और स्वास्थ के लिए फायदेमंद है. साथ ही इसको एक सप्ताह तक रखने पर भी खराब नहीं होता है.
यह भी पढ़ें : हेलीकॉप्टर में ले गया IPS अपनी IAS दुल्हनिया, दोनों U.P में हैं तैनात, पिता का सपना हुआ पूरा
कई विटामिन का खजाना है मशरूम
इसको लेकर जब स्वर्ण संध्या भारती से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि गुलाबी मशरूम अन्य मशरूम से काफी फायदेमंद है. इसमें अन्य मशरूम के मुताबिक विटामिन सी, विटामिन डी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. इसके साथ ही यह मशरूम आप अधिक दिन तक रख सकते हैं. स्वर्ण संध्या भारती ने बताया कि इसको आप एक सप्ताह तक तोड़कर रख सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप पेड़ से थोड़ा दिन लेट से भी तोड़ते हैं तो यह खराब नहीं होता है. इसकी कीमत भी अधिक मिलती है. सबसे खास बात की यह 4 से 5 बार फलता है. वहीं उन्होंने बताया कि यह 250 से 300 रुपये किलो मिलता है. इसका डिमांड इतना है कि हम सप्लाई नहीं दे पाते हैं.
राजगीर से लाई बीज, इसका पकौड़ा स्वादिष्ट
उन्होंने बताया कि हम सोशल मीडिया पर इस मशरूम को देखे थे. तब पता करना शुरू किया तो पता चला कि इसका बीज राजगीर में मिलता है. वहां जाकर इसके बीज को लाई. पहली बार तो कम बीज लेकर आई. क्योंकि नया था यह यहां के लिए. लेकिन अब जब इसका डिमांड देखी तो यहां पर 50 बेग लगाई हूं. उन्होंने बताया कि इसमें एक और खास बात है कि इसमें डंठल नहीं होता है. इसका पकौड़ा बहुत ही सुंदर बनता है.
पिछले 10 वर्षों से कर रही है मशरूम उत्पादन
स्वर्ण संध्या भारती पिछले 10 वर्षों से मशरूम उगा रही है. यहां पर ऑयस्टर, बटन व मिल्की मशरूम का उत्पादन करती है. इन्होंने बताया कि मैं एक दिन केवीके गई थी, जहां मुझे मशरूम के बारे में बताया गया. मैं तो जानती भी नहीं थी. जब इसको उगाई तो पहले इसको बेचने में परेशानी हुई, लेकिन अब परेशानी नहीं होती है. लोगों को हरेक प्रकार के मशरूम का स्वाद चखा रही है स्वर्ण संध्या भारती. इससे 60 हजार महीना कमा रही है.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Farming, Local18
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 09:21 IST