सोशल मीडिया पर आए दिन कई अजीबोगरीब वीडियोज वायरल होते हैं. इनमें से किसी वीडियो में कोई लड़की खेत में काम कर रही है और उसके बारे में जो मन में आ रहा है वो बोले जा रही है, तो किसी वीडियो में कोई सरेआम किसी को प्रपोज करता फिरता है, चांटे खाता है. अब ऐसा ही एक और अजीबोगरीब अंदाज का वीडियो इंस्टाग्राम पर लोगों को भा रहा है, जिसमें एक लड़का फटे ड्रेस में फर्जी गिटार के साथ गाना गा रहा है.
लड़के ने डलिया, पटरी, कैसेट्स और सीडी को साथ मिलाकर एक गिटार बनाया है. साथ में पीछे टायर से टूटा हुआ रेडियो और डब्बे को बांध रखा है, जिसे वो कंधे पर लटकाया है. इसके बाद उर्फी जावेद की तरह ड्रेस भी पहना है, जिसमें उसके पैंट पूरी तरह से फटे हुए हैं. वो इस दौरान ‘तुमसे अच्छा कौन है’ गाना गाता है. लेकिन यकीन मानिए, इस गाने को देखकर इस पर अभिनय कर चुका हीरो भी शर्मा जाए. बता दें कि ‘तुमसे अच्छा कौन है’ फिल्म में नकुल कपूर (Nakul Kapoor) ने एक्टिंग की थी.
हालांकि, अजीब होने के बावजूद लोग इस वीडियो को खूब देख रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं. इसे अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं लाखों लोगों ने इसे शेयर किया है. इतना ही नहीं, करीब 3 लाख लोगों ने तो इस वीडियो को लाइक किया है, वहीं लगभग 4 हजार कमेंट्स आए हैं, जो इतने मजेदार हैं कि पढ़कर आपको हंसी आएगी. कोई इस लड़के को उर्फी जावेद का भाई करार दे रहा है तो कोई हिम्मत की दाद दे रहा है.
सुखवीर सिंह नाम के यूजर ने लिखा है कि भाई कौन से ग्रह से आए हो, कब तक रुकोगे, क्या सब को बर्बाद करके ही मानोगे? वहीं, रवि किरण मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा है कि ऐसे नमूने आते कहां से हैं, तो रेणू बिष्ट ने लिखा है, ‘तभी मैं कहूं कि मेरी चप्पल कहां गई, एक मिल नहीं रही थी’. कई यूजर ऐसे भी हैं जो इस जुगाड़ को बनाने में लगने वाले समय की बात कर रहे हैं तो कोई इस जुगाड़ को भारत से बाहर नहीं जाने देने की बात कर रहा है. वैसे वीडियो का बैकग्राउंड देखने पर पता चलता है कि किसी ग्रामीण परिवेश में इसे शूट किया गया है.
.
Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Funny video, Khabre jara hatke, OMG
FIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 11:17 IST