लो जी! आ गई पति की एक और लाडली, भड़के यूज़र्स कर रहे ऐसे कमेंट्स, लेकिन वायरल हो गया वीडियो

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. अलग-अलग समय पर ट्रेंड्स भी बदलते रहते हैं. इन दिनों पति की लाडली का ट्रेंड कुछ ज्यादा ही चल रहा है. कई महिलाएं अपने पति के साथ इससे जुड़े वीडियोज बना रही हैं. इन वीडियोज को देखकर ऐसा लगता है कि महिलाओं के तमाम नखरों के पीछे बस उनका पति ही होता है. ऐसी ही एक और पति की लाडली महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. महिला का नाम सुरभि पटेल है.

सुरभि पटेल ने ‘नखरे क्यों न करुं मैं… पति की लाडली हूं’ पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति भी साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि, पति की उम्र महिला की तुलना में कुछ ज्यादा ही दिख रही है. ऐसे में यूजर्स कहां पीछे रहने वाले थे. इस जोड़ी पर जमकर भड़ास निकाली. एक भड़के यूजर ने लिखा है कि यह पति है कि तुम्हारा पापा ये मुझे समझ नहीं आता है, हे हरिराम, कृष्णा, जगन्नाथम, प्रेमानंद, यह कैसा कलयुग है? वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि हे पार्थ! रथ को जहर की दुकान तरफ ले चलो.

ऐसे एक-दो नहीं, बल्कि हजारों कमेंट्स आए हैं. लोग सुरभि और उनके पति को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. महेंद्र सिसोदिया नाम का यूजर लिखता है कि हे भगवान, यह देखने से पहले मौत क्यों नहीं आई. हे प्रभु, उठा लो मुझे. वहीं, तेज प्रकाश नाम का यूजर लिखता है कि पति कहां है? कहां है पति? वो तो दादा हैं. हालांकि, कुछ लोग सुरभि को पैसे का लालची भी बता रहे हैं. एक अन्य यूजर ने अपने कमेंट में लिखा है कि तुम जैसी औरतों ने इस देश के युवाओं को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर रखा है. वहीं, एक अन्य ने अपनी टिप्पणी में लिखा है कि मैम कहां मन्नत मांगी थी, या सरकारी नौकरी का कमाल है?

बता दें कि सुरभि पटेल को इंस्टाग्राम पर 1 लाख 83 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वे अक्सर अपने पति के साथ ऐसे वीडियोज डालती रहती हैं. इस वीडियो को अब तक 68 हजार लोगों ने लाइक किया है, तो 3 हजार के करीब कमेंट्स आए हैं. वहीं, वीडियो पर अब तक 18 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. हालांकि, इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि न्यूज 18 हिन्दी नहीं करता है. हो सकता है ये वीडियो एंटरटेनमेंट के उदेश्य से बनाया गया हो.

Tags: Khabre jara hatke, OMG, Weird news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *