लोगों को भा रहा कश्मीरी और 3D कालीन, सस्ता इतना कि कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान

कैलाश कुमार/बोकारो.बोकारो के सेक्टर 4 मजदूर मैदान स्थित डिज्नीलैंड मेले में उत्तर प्रदेश के भदोही से लाए गए खूबसूरत कालीनों की बिक्री कि जा रही है .कालीन विक्रेता ने लोकल18 से कहा कि उनके यहां कुशल मजदूरों द्वारा तैयार विभिन्न डिजाइन, आकर, रंग और फैब्रिक और अच्छी गुणवत्ता वाले कालीन उपलब्ध है.जो आपके घर को रॉयल और आलीशान लुक देगा.

उनके पास खास कालीन में कश्मीरी, 3D स्टोन और नक्काशी वाले कालीन मौजूद हैं.जिसकी कीमत 500 रूपय से लेकर से 50 हजार रुपए तक है. विक्रेता शाहनवाज ने कहा कि उनके यह सभी साइज के कालीन पर विशेष 20% की छूट दी जा रही है और ग्राहक इस छूट का आनंद ले सकते हैं.इसके साथ ही उनके यहां एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है.जिसमें ग्राहक अपने पुराने कालीन के बदले अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं.

3D कालीन है खास
शाहनवाज ने बताया कि उनके पास खास 6×8 आकर के खास डस्ट फ्री कालीन उपलब्ध है. जिसे ग्राहक अपने मनपसंद रंगों का चुनाव कर खरीद सकते हैं और इस कालीन की कीमत 3500 रूपय है.
इसके अलावा 3D वॉशेबल कालीन 6×8 कि कीमत 4500 रुपय है व मल्टी कलर 4 ×6 कालीन की कीमत 4500 रुपए तय की गई है और खास कश्मीरी कालीन की कीमत 6×9 कि कीमत 9 हजार रुपए है. उनके यहां सबसे अधिक डिमांड 3D वॉशेबल कालीन कि आ रही है जो रोजाना लगभग 50 से 60 पीस बिक्री हो जाती है . शाहनवाज ने बताया कि वह अपनी दुकान दोपहर 2:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक लगते हैं और उनकी यह दुकान 3 जनवरी तक बोकारो में रहेगी .

Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *