लोगों को पाकिस्तान जानें की सलाह क्यों दे रहे हैं धोनी? वायरल वीडियो में जानें वजह

नई दिल्ली:

MS Dhoni Viral Video : पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आए दिन कोई ना कोई वीडियो सुर्खियां बटोरता है. अब उनका एक वीडियो इस वक्त छाया हुआ है, जिसमें वह एक फैन को पाकिस्तान जाने की सलाह देते दिख रहे हैं. लेकिन, वो फैन उनकी बात मानने को तैयार ही नहीं है और वह पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर देता है. इस वीडियो पर फैंस के अतरंगी कमेंट्स आ रहे हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा माजरा क्या है…

धोनी ने दी पाकिस्तान जाने की सलाह

एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग के बारे में तो सभी जानते हैं. वो जहां जाते हैं, उनके फैंस मिल ही जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर माही का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह होटल में नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि वह होटल रिसेप्शन के पास खड़े हैं और किसी से बात कर रहे हैं. इसी दौरान वह एक शख्स को अच्छा खाना खाने के लिए एक बार पाकिस्तान जाने की सलाह देते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, वह शख्स माही की सलाह को मानने से मना कर देता है. पूरे वाक्ये के दौरान एमएस मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं और उनको देखकर ऐसा लग रहा है कि वह यह बात मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें : MS Dhoni : जिसपर फिदा हैं फैंस, उसी से परेशान हैं धोनी, खुद बताया पूरा मामला

धोनी ने अपनी हेयरस्टाइल पर भी दिया है बयान

महेंद्र सिंह धोनी बहुत ही सादगी पसंद इंसान हैं, लेकिन शुरुआत से ही उन्हें अलग-अलग हेयरस्टाइल के साथ देखा गया है. मगर, इस बीच उनकी लेटेस्ट हेयरस्टाइल उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. मगर, अब एक प्रोग्राम के दौरान माही ने ये साफ कर दिया कि उन्हें ये हेयरस्टाइल अच्छी तो लग रही है, लेकिन इसे मेंटेन करना काफी मुश्किल है. इसलिए वह कभी भी इसे चेंज कर सकते हैं. बता दें, माही ने 15 अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, मगर वह अभी भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हैं.

ये भी पढ़ें : IPL Records : किस क्रिकेटर ने आईपीएल में खेले सबसे अधिक मैच? टॉप-5 में सिर्फ भारतीय



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *