तनुज पाण्डे/ नैनीताल: उत्तराखंड का नैनीताल अपनी खूबसूरत वादियों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. बेहद खूबसूरत भौगोलिक स्थिति के साथ ही साथ यहां की वन सम्पदा भी काफी समृद्ध है. उत्तराखंड के जंगलों में पेड़-पौधों की कई प्रजातियां पाई जाती है. चीड़ उनमें से एक है. जो मुख्य रूप से उत्तराखंड के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बहुतायत में उगता है.
वैसे तो नैनीताल में कई ऐसे चीज़ें हैं जो अपनी बनावट, कलाकृति या फिर सुंदरता से यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं. इन्हीं में से एक है उत्तराखंड की काष्ठ कला यानी लकड़ी की कला. अटूट मेहनत से लकड़ी पर अलग-अलग आकृतियां दे जाती हैं. जो उत्तराखंड की काष्ठ कला का एक अदभुद नमूना पेश करती है. चीड़ के फूलों और लकड़ी को तराशे जाने के बाद एक सुंदर आकृति में बदल दिया जाता है ये आकृति आपके घर के साथ साथ ऑफिस की भी शोभा बढ़ाती है.
चीड़ और देवदार के वुडक्राफ्ट्स
काष्ठ कला के कारीगर और नैनीताल फ्लैट्स में वुड क्राफ्ट की दुकान चलाने वाले अमित ने बताया कि वो इस काम को पिछले 29 सालों से कर रहे हैं. वुड क्राफ्ट को बनाने के लिए नैनीताल के जंगलों से चीड़ और देवदार की लकड़ी को लाया जाता है. और कुछ लकड़ी को खरीदा भी जाता है. वुड क्राफ्ट को और भी आकर्षक बनाने वाले चीड़ के फूलों को भी नैनीताल और आस पास के जंगलों से लाया जाता है. इन सभी को तराश कर बेहद सुंदर वुडक्राफ्ट्स को बनाया जाता है. तैयार होने के बाद इनमें ग्रीन, गोल्डन, यलो, पॉलिश कर दी जाती है. जो इन्हें और भी आकर्षक बनाती है.
जानें क्या है कीमत ?
दुकानदार अमित बताते हैं कि इन वुडक्राफ्टस की कीमत 100 रुपए से शुरू होकर 1500 से 2000 रुपए तक है. कीमत वुडक्राफ्ट के मैटेरियल, डिजाइन और साइज पर निर्भर करती है.
.
Tags: Local18, Nainital news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 17:22 IST